20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तो इस वजह से Balika Vadhu नहीं करना चाहते थे Anup Soni, 3 बार किया था शो को रिजेक्ट

Balika Vadhu फिर से शुरु हो चुका है. इस शो का हर किरदार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. अब शो में भैरव का किरदार निभाने वाले अनूप सोनी ने एक खुलासा किया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण सभी टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग बंद है. इस वजह से सारे पुराने शो को दोबारा से टेलीकास्ट किया जा रहा है. अब इस कड़ी में अपने समय का मशहूर शो बालिका वधू (Balika Vadhu) फिर से शुरु हो चुका है. इस शो का हर किरदार लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. अब शो में भैरव का किरदार निभाने वाले अनूप सोनी (Anup Soni) ने एक खुलासा किया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Also Read: क्या खुद पर बने मीम्स पर Ramayan के ‘लक्ष्मण’ गुस्सा है? एक्टर ने दिया ये जवाब

अनूप सोनी ने पिंकविला वेबसाइट से इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्होंने ये शो तीन बार रिजेक्ट कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘उस वक्त मेरा सीआईडी स्पेशल ब्यूरो खत्म हो गया था और मैं एक ब्रेक लेना चाहता था. इसके अलावा कलर्स ने उस समय शो लॉन्च नहीं किया था, इसलिए मैं शो को लेकर मेरी दिलचस्पी कम थी. मुझे प्रोडक्शन हाउस और लेखकों से बहुत सारे फोन आए लेकिन मैंने दो-तीन बार शो के लिए मना कर दिया क्योंकि मैं एक ब्रेक लेना चाहता था.’

अनूप ने आगे कहा, ‘जैसा कि कहते हैं जो होना तय है, वो होगा, इसलिए मैंने शो किया और ये आइकॉनिक हो गया.’ इस शो के सभी किरदार अपने आप में खास है. इस सीरियल में अविका गौर, अविनाश मुखर्जी, सुरेखा सीकरी, स्मिता बंसल, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रत्युषा बैनर्जी और तोरल रासपुत्रा थे.

अब सीरियल के दोबारा टेलीकास्ट किए जाने से अनूप सोनी काफी खुश हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके साथ उन्हें सीरियल को इंडियन टेलीविजन के बेस्ट शो में से एक बताया है. साथ ही उसे गेम चेंजर कहा है.

शो की वापसी ने इसकी लीड अविका गोर को ख़ुश कर दिया है. अविका ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो शो का टाइटल ट्रैक छोटी सी उमर में, गा रही हैं.

View this post on Instagram

@colorstv ❤️ #BalikaVadhu

A post shared by Avika (@avikagor) on

बता दें कि ‘बालिका वधू’ का टीवी पर दोबारा प्रसारण कलर्स पर 13 अप्रैल से शुरू हो गया है. इस शो की वापसी से दर्शक उत्साहित हैं. हालांकि इस शो में आनंदी के युवावस्था का किरदार निभाने वाली प्रत्युष बनर्जी अब इस दुनिया में नहीं हैं. प्रत्युषा की मौत 2016 में हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें