Aamir khan ने Anupam Shyam की मदद का नहीं निभाया वादा, एक्टर के भाई ने बताई सच्चाई
दिवंगत अभिनेता अनुपम श्याम के भाई अनुराग श्याम ने दावा किया है कि आमिर खान ने प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर की व्यवस्था करने का आश्वासन देने के महीनों बाद, उनके फोन कॉल लेना बंद कर दिया था.
दिग्गज अभिनेता अनुपम श्याम का हाल ही में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर के कारण निधन हो गया. उनके निधन के बाद, उनके भाई अनुराग श्याम ने मीडिया से बात की और खुलासा किया कि अभिनेता आमिर खान ने उन्हें प्रतापगढ़ में एक डायलिसिस सेंटर का आश्वासन दिया था, लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद उनका फोन उठाना बंद कर दिया.
अनुपम श्याम के भाई ने आजतक से से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया, भाई के नहीं होने की खबर पर अबतक यकीन नहीं हो रहा है. कुछ समय पहले ही उन्हें आखिरी अलविदा कहकर लौटा हूं. अनुराग ने कहा कि उनके दिवंगत भाई उनके शो के ऑफ-एयर होने की खबर से परेशान थे. हमने कितनी गुहार की थी कि प्रतापगढ़ में डायलिसिस सेंटर लगाया जाए. अनुपम खास आमिर खान से इसकी दरख्वास्त लेकर मिलने पहुंचे थे. आमिर ने अश्योरिटी भी दी. हालांकि ये सपना उनके रहते पूरा नहीं हो सका.
आमिर के साथ लगान में काम कर चुके हैं अनुपम श्याम
अनुभवी अभिनेता और सुपरस्टार ने 2001 की फिल्म लगान में एक साथ काम किया है, जिसे आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित किया गया था. कथित तौर पर, दिवंगत अभिनेता पिछले कुछ वर्षों से ठीक नहीं चल रहे थे और डायलिसिस पर भी थे. वह 63 वर्ष के थे जब सोमवार को मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में उनका निधन हो गया.
मन की आवाज प्रतिज्ञा से जीता था दर्शकों का दिल
मन की आवाज प्रतिज्ञा में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से अनुपम श्याम ने दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना ली थी. उनके बोलने का तरीका और अंदाज लोगों को काफी पसन्द आता था. एक्टर ‘कृष्णा चली लंदन’ और ‘डोली अरमानों की’ जैसे सीरियल्स में नजर आए थे.
कई फिल्मों में किया है काम
इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो अनुपम श्याम बैंडिट क्वीन, स्लमडॉग मिलेनियर, द वॉरियर, थ्रेड, शक्ति, ‘हल्ला बोल’, रक्तचरित, जय गंगा, दुश्मन, शक्ति, जिज्ञासा जैसी शानदार फिल्में की. बता दें कि एक्टर प्रतापगढ़ के रहने वाले थे.
Posted By: Shaurya Punj