10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Latest Episode: किंजल की प्रेग्नेंसी को लेकर वनराज ने अनुपमा से कही ये बात, आने वाला है ट्विस्ट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के साथ किंजल डॉक्टर को दिखाकर वापस शाह परिवार आती है. राखी अपनी बेटी को देखकर काफी खुश हो जाती है. राखी औऱ बा डॉक्टर को लेकर लड़ती है.

Anupama Latest Episode: रुपाली गांगुली का शो ‘अनुपमा’ (Anupama) नये मोड़ पर जा पहुंचा है. अनुपमा ने अपनी खुशियों के आगे अपने बच्चों की खुशियां चुनी. किंजल की प्रेग्नेंसी को लेकर घर में सब खुश है औऱ चाहते है कि अनु शाह परिवार में रहे. इधर अनुज उसका इंतजार कर रहा है. अनु को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के साथ किंजल डॉक्टर को दिखाकर वापस शाह परिवार आती है. राखी अपनी बेटी को देखकर काफी खुश हो जाती है. राखी औऱ बा डॉक्टर को लेकर लड़ती है. जिसके बाद किंजल दोनों को शांत कराती है. बा डॉक्टर ने क्या कहा इसके बारे में पूछती है.

अनुपमा बताती है किंजल की प्रेग्नेंसी में कुछ कॉम्प्लीकेशन्स है. बा और राखी किंजल को इससे घबराने के लिए नहीं कहती. लीला अनुपमा से कहती है कि किंजल को इस बार उसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. अनुपमा लीला से कहती है कि वह अपनी जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटी. वनराज और अनु, पारितोष को उसका साथ देने और देखभाल करने के लिए कहते है.

Also Read: Anupamaa की बहू नंदिनी ने एक्टिंग से लिया ब्रेक, शो छोड़ने के पीछे अनघा भोसले ने बताई ये वजह

इधर अनुज, अनुपमा का इंतजार करता होता है. अनु उससे माफी मांगती है. अनुज उससे कहता है कि वो उसका इंतजार करते हुए नहीं थकता. जिसके बाद दोनों साथ में खाना खाते है तभी वनराज का कॉल अनुपमा को आ जाता है. वो किंजल के बारे में कुछ कहता है और अनु शाह हाउस जाने के अनुज के साथ निकलती है.

किंजल को पेट में दर्द होता है. बा और अनुपमा से दिलासा देते है. डॉक्टर बताता है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है. बा अनुपमा से कहती है कि किंजल डर गई है क्योंकि डॉक्टर ने उसे कॉम्प्लीकेशन्स के बारे में बताया है. वहीं, वनराज, अनु को किंजल के ठीक होने तरक शाह हाउस में रहने के लिए कहता है. अब देखना होगा कि अनु वहां रहती है या अनुज को उसका और इंतजार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें