Anupama 14 March: पारितोष पर उतरा वनराज का गुस्सा, लगाया जोरदार थप्पड़, किस वजह से उलझे बाप- बेटे?
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, अनुज से कहता है कि उसने जानबूझकर प्लान बनाकर उससे डील छीना है. अनुज उसे बताता है कि उसने अपने काबिलियत के दम पर डील क्रैक किया है.
Anupama 14 March Episode: स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा‘ (Anupama) में एक बार फिर से वनराज और अनुज में लड़ाई होती है. वनराज उसपर डील छीनने का आरोप लगाता है. महाशिवरात्रि पर पूजा करने के लिए सारा परिवार जमा होता है, लेकिन वनराज डील ना मिलने पर काफी ज्यादा गुस्सा हो जाता है. साथ ही अनुज को खूब बुरा- भला कहता है.
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, अनुज से कहता है कि उसने जानबूझकर प्लान बनाकर उससे डील छीना है. अनुज उसे बताता है कि उसने अपने काबिलियत के दम पर डील क्रैक किया है. वनराज उसपर डील छीनने का आरोप लगाता है. अनुपमा, अनुज का पक्ष लेती है और सभी को बताती है उन्हें नहीं मालूम था कि वनराज उस डील के लिए कोशिश कर रहे थे.
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, अनुज से कहता है कि उसने जानबूझकर प्लान बनाकर उससे डील छीना है. अनुज उसे बताता है कि उसने अपने काबिलियत के दम पर डील क्रैक किया है. वनराज उसपर डील छीनने का आरोप लगाता है. अनुपमा, अनुज का पक्ष लेती है और सभी को बताती है उन्हें नहीं मालूम था कि वनराज उस डील के लिए कोशिश कर रहे थे.
Also Read: Anupama 12 March: अनुपमा के बाद अब अनुज भी पहुंचा शाह हाउस, वनराज ने लगाया उसपर नया आरोप
वनराज, अनुज पर आरोप लगाता है कि उसे मालूम है कि महाशिवरात्रि उसके और अनुपमा के लिए कितना जरूरी है फिर भी उसने बर्बाद कर दिया. लीला अनुज को वहां से जाने के लिए कहती है, लेकिन अनु उसे रोकती है. अनुज वहां से चला जाता है. पारितोष अपनी मां पर डील तोड़ने का इल्जाम लगाता है. इस बात पर समर और वो उलझ जाते है.
पारितोष अपने होने वाले बच्चे को लेकर कहता है कि हर कोई चाहता है कि वह पिता बने लेकिन कोई यह नहीं समझ रहा है कि उसके पास पैसे नहीं है. तोशू कहता है कि जब से उसे पता चला कि वह पिता बनने जा रहा है, तब से उसे घुटन महसूस हो रही है. ये सुनकर किंजल रोने लगती है. पारितोष अपने होने वाले बच्चे को अनलकी कहता है. ये सुनते ही वनराज उसे जोरदार थप्पड़ मारते है. वनराज उसे वार्नं करते हुए कहते है कि वो किंजल और बच्चे के लिए एक भी बुरा शब्द ना कहे.