9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 16 March Episode: अनुज-अनुपमा पर होली का चढ़ा खुमार,एक दूसरे को सबसे पहले रंग लगाने का किया वायदा

सीरियल अनुपमा में आने वाला ट्रैक काफी मजदार होने वाला है. अनुज अनुपमा को ज्यादा काम करते हुए देख उसे फटकार लगाता है, वहीं वनराज और मालविका में किसी बात को लेकर लड़ाई हो जाती है.

टीवी की दुनिया के नंबर-1 शो ‘अनुपमा’ में इन-दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा किंजल की देखभाल करने के लिए शाह हाउस में है. ऐसे में अनुज अनुपमा को बताता है कि वह अकेले ही रसोई का सारा सामान क्यों कर रही है, जबकि बाकी सभी बाहर का आनंद ले रहे हैं. वह पूछता है कि वे उसके लिए मदद का हाथ क्यों नहीं बन सकते. अनुज ने अनुपमा से कहा कि इतनी मासूम मत बनो वरना वह लोगों की आदत हो जाएगी.

अनुज लीला से कहता है कि अनुपमा घर का काम नहीं करेगी, क्योंकि वह यहां मेहमान है. लीला पूछती है कि फिर यह सब कौन करेगा. अनुज पूछते हैं कि घर का मालिक कौन है? लीला वनराज का नाम लेती हैं. काव्या पूछती है कि क्या वनराज अब मिठाई तैयार करेगा. अनुज कहता है कि वह बाहर से मिठाईयां खरीदेगा. बाद में ्नु और अनुज दोनों होलिका दहन की साथ में पूजा करते हैं. लीला चाहती है कि अनुपमा उनके साथ रहे और अनुज उसे हमेशा के लिए छोड़ दें.

वहीं इस दौरान अनुज और वनराज एक दूसरे के साथ डांस की प्रतियोगिता करते है. बाद में दोनों आर्म रेसलिंग के लिए एक-दूसरे को चैलेंज करते है. जिसपर अनुज जीत जाता है. अनुज की जीत पर समर और हसमुख खुशी से ताली बजाने लगते है. अनुज कहता हैं कि जब वह लड़ता है तो वह केवल जीतता है.

बाद में अनुज वहां से चला जाता है और अनुपमा से कहता है कि वह उसे काम करते हुए नहीं देख सकता है. वह उसे अपने साथ घर वापस आने के लिए कहता है. अनुपमा कहती है कि वह चाहती है, लेकिन किंजल साथ चाहती है. जिसपर अनुज पूछते हैं कि क्या हर गर्भवती महिला ऐसा करती है. अनुपमा कहती हैं कि वह थोड़ी डरी हुई हैं, इसलिए वह उसे चाहती हैं. बाद में अनुज अनु से पूछता है कि होली के दिन वह उसपर सबसे पहले रंग लगाएगा. जिसके बाद अनुपमा उससे वादा करती है. वनराज उनकी सभी बातचीत को सुनता है.

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें