25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 17 February Update: समर- नंदिनी का टूटा रिश्ता! अनुपमा के इजहार करने पर क्या होगा अनुज का रिएक्शन

अनुपमा, अनुज से कहती है कि उससे मिलने के बाद उसने सीखा कि कोई भी कभी भी किसी के प्यार में पड़ सकता है. अनु कहती है, उन्होंने उन्हें समझाया कि प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती.

Anupama 17 February Update: ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में आने वाले दिनों में कई टर्न और नये ट्विस्ट आने वाले है. अनुपमा, अनुज के लिए डांस करती है और वो इसके पीछे की वजह उससे पूछता है. इधर नंदिनी, समर को छोड़कर यूएस जाने का प्लान बनाती है. हालांकि समर उसे रोकने की कोशिश करता है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नंदिनी समर से कहती है कि अलगाव दर्दनाक है लेकिन उनके भविष्य के लिए अच्छा है कि वे अब अलग हो जाएं. वह समर को अपने करियर पर ध्यान देने के लिए कहती है. समर रोता है और नंदिनी से रुकने को कहता है. नंदिनी उसे समझाती है और उसे अलविदा कहती है.

इधर अनुपमा, अनुज से कहती है कि उससे मिलने के बाद उसने सीखा कि कोई भी कभी भी किसी के प्यार में पड़ सकता है. अनु कहती है, उन्होंने उन्हें समझाया कि प्यार में उम्र कोई मायने नहीं रखती. वह कहती हैं कि पिछले 26 सालों से किसी को बिना शर्त प्यार करना एक ईश्वर को समर्पित करने जैसा है. अनुपमा, अनुज को उसका साथ देने के लिए धन्यवाद कहती है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert: अनुज को लेकर बा हुई अनुपमा पर नाराज, अनु से दिया वैलेंटाइन डे पर उसे ये गिफ्ट!

अनुपमा, अनुज से पूछती है कि क्या उसे याद है कि उसने उससे कहा था कि वह भविष्य में किसी भी रिश्ते में नहीं रहना चाहती. उसने आगे कहा कि उसने कहा था कि कोई भी उसके दिल में फिर से नहीं रह सकता. अनुज कहता है उसे सब याद है. इसपर अनु कहती है, अनुज ने उसके दिल में जगह बना ली. उसकी बात सुनकर अनुज खुश हो जाता है. वहीं, नंदिनी और समर साथ में डांस करते है और एक दूसरे से अलग होने का फैसला लेते है. ये फैसला लेते हुए दोनों काफी इमोशनल भी हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें