Anupama Twist: पारितोष की बेवफाई से टूटी किंजल, फूट-फूटकर लगी रोने, अब क्या करेगी अनुपमा?

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज, किंजल को जाने से रोकता है और कहता है कि पारितोष इस घर से जाएगा. वनराज उसे घसीटते हुए घर से बाहर निकाल देता है. तोशू कहता है कि वो शाह परिवार में कभी वापस नहीं लौट कर आएगा.

By Divya Keshri | September 17, 2022 12:11 PM

Anupama upcoming twist: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में इन दिनों खूब सारे ट्विस्ट आ रहे है. पारितोष की सच्चाई जानकर एक तरफ किंजल शॉक्ड है. तो दूसरी तरफ बा और राखी को लगता है कि अनुपमा को ये बात नहीं बतानी चाहिए थी. लीला उसपर अपने बेटे तोशू का घर तोड़ने का इल्जाम लगाती है. लीला कहती है कि उसे अपना मुंह बन्द रखना चाहिए था.

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पारितोष अपनी मां अनुपमा से कहता है कि उसने उसका घर तोड़ दिया. तोशू, किंजल को समझाने की कोशिश करता है और कहता है वो उससे बहुत प्यार करता है. किंजल, तोशू को उससे दूर रहने के लिए कहती है. किंजल कहती है कि वो अब उसके साथ नहीं रह सकती. वो घर छोड़कर जाने की बात कहती है.

पारितोष को वनराज ने घर से निकाला

वनराज, किंजल को जाने से रोकता है औऱ कहता है कि पारितोष इस घर से जाएगा. वनराज उसे घसीटते हुए घर से बाहर निकाल देता है. तोशू कहता है कि वो शाह परिवार में कभी वापस नहीं लौट कर आएगा. वनराज कहता है कि अगर वो दोबारा लौटा तो वो उसके पैर तोड़ देगा. वहीं, लीला, अनुपमा को कोसती है कि उसने तोशू का घर तोड़ दिया.

Also Read: Anupama Twist: पारितोष को नहीं है अपनी गलती का एहसास, किंजल उठाएगी बड़ा कदम, वनराज देगा किसका साथ?
किंजल फूट-फूटकर लगी रोने

राखी, अनुपमा को किंजल का साथ देने के लिए शुक्रिया कहती है. राखी, किंजल को अपने साथ चलने के लिए कहती है, लेकिन वो इस बात से नाराज होता है कि उसने उससे सच्चाई छिपाई. राखी, अनुपमा को उसकी बच्ची का ध्यान रखने के लिए कहती है. इधर तोशू अपने दोस्त के घर रहने के लिए जाता है. किंजल अपने कमरे में आती है और उसे पारितोष के साथ बिताए गए हर पल याद आने लगते है. किंजल फोटोज को देखती है और रोने लगती है. किंजल सोचती है उसे अपने परिवार के साथ एक खुशहाल जीवन के अलावा कुछ नहीं चाहिए था. किंजल फूट-फूट कर रोने लगती है.

Next Article

Exit mobile version