15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Upcoming Episode: अनुपमा- अनुज की शादी में शामिल होगी पाखी,पारितोष अभी भी है नाराज, लेटेस्ट अपडेट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपने बेटे पारितोष से उसकी शादी में शामिल होने के लिए कहती है. लेकिन वो नहीं मानता. इधर पाखी उन्हें बताती है कि वो शादी में शामिल हो रही है

Anupama Upcoming Episode: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की कहानी जैसे- जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे- वैसे ही इसमें नये टर्न आ रहे है. अनुपमा- अनुज की शादी को लेकर शो में ट्रैक चल रहा है. मालविका दोनों की ग्रैंड वेडिंग करवाने का सोचती है. तो दूसरी तऱफ वनराज, काव्या को उसे छोड़कर जाने के लिए कहता है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु अपने बेटे पारितोष से उसकी शादी में शामिल होने के लिए कहती है. समर और किंजल भी उससे ये रिक्वेस्ट करते है. लेकिन वो नहीं मानता. इधर पाखी उन्हें बताती है कि वो शादी में शामिल हो रही है और नया लहंगा चाहिए. वो शादी के कामों में भा हिस्सा लेने का फैसला करती है.

https://www.instagram.com/p/CcZ2WtCPr7V/

पारितोष अपनी मां अनुपमा की शादी में शामिल हो या नहीं, इस बात को लेकर उलझन में हैं. वनराज उसे समझाता है कि वो पूरी जिंदगी दो चीजों के बीच रहा, लेकिन वो नहीं चाहता उसका बेटा वैसे रहे. वनराज, तोशू से कहता है कि वो अपनी खुशियों को चुने. किंजल, अनुपमा के लिए उसे बदलना होगा.

Also Read: Anupama 16 April: काव्या से तलाक लेना चाहता है वनराज? अनुज- अनुपमा की होगी ग्रैंड वेडिंग

अनुपमा, पाखी के बारे में अनुज को बताते हुए इमोशनल हो जाती है. अनुज उसे शांत कराता है. इधर फ्लैशबैक में दिखाता है कि अनुज, पाखी को अनु की शादी में शामिल होने के लिए मनाता है. वो उसे अपनी मां की खुशियों में उसका साथ देने के लिए कहता है. हालांकि ये बातें अनुपमा को अभी नहीं मालूम है.

अबतक अनुपमा में आपने देखा कि वनराज- काव्या लड़ाई करते है. वनराज उससे कहता है वो उसे तलाक देकर उसे छोड़कर जा सकती है. वनराज, काव्या को उसे छोड़कर जाने कि लिए कहता है कि क्योंकि उसे लगता है कि उसके जाने के बाद उसकी किस्मत चमक जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें