Anupama Twist: किंजल ने रोते हुए पूछा अनुपमा से बहुत बड़ा सवाल, वनराज-काव्या को हो रहा इस बात का पछतावा

सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा किंजल की हालत को लेकर शाह परिवार परेशान है. किंजल, अनुपमा के पास रोने लगती है और वो उसे किसी तरह से संभालती है. दूसरी तरफ वनराज और काव्या को अनुपमा के साथ धोखा करने का पछतावा होता है.

By Divya Keshri | September 19, 2022 10:36 AM

Anupama upcoming twist: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा में बेहद इमोशनल ट्रैक चल रहा है. किंजल, पारितोष की बेवफाई से टूट गई है. उसे पुराने अच्छे दिन याद आते है, जब वो साथ में थे. वहीं, तोशू अपनी मां अनुपमा से बहुत खफा है और उसपर उसके घर तोड़ने का इल्जाम लगाता है. बा भी अनुपमा के खिलाफ है और उसे बुरा-भला कहती है.

अनुज ने अनुपमा को समझाया

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, अनुज से पूछती है उसने पारितोष की सच्चाई सबके सामने लाकर ठीक किया ना. अनुज उसका साथ देता है और कहता है कि उसे बुरा फील करने की जरूरत नहीं है. वो कहता है कि आज जो भी हुआ उससे समर, आदिक और पाखी को सबक सीखना चाहिए.

अनुपमा शाह परिवार में रूकी

लीला, हसमुख से अनुपमा की बुराई करती है. वो कहती है कि उसने वनराज और पारितोष का घर तोड़ दिया. हसमुख उसे समझाता है, लेकिन उसपर कोई असर नहीं होता. वहीं, अनुज उसे शाह परिवार में किंजल के साथ रुकने कहता है. अनुपमा इस बात के लिए नहीं मानती क्योंकि वो अनुज को अकेले नहीं छोड़ना चाहती.

Also Read: Anupama Twist: पारितोष की बेवफाई से टूटी किंजल, फूट-फूटकर लगी रोने, अब क्या करेगी अनुपमा?
किंजल को अनुपमा ने संभाला

अनुज, अनुपमा को समझाता है कि कपाड़िया हाउस में बहुत लोग है उसका ख्याल रखने के लिए. वनराज, समर को अनुज के साथ कपाड़िया हाउस भेजने की बात करता है ताकि अनुपमा, अनुज की फ्रिक ना कर सकें. दूसरी तरफ किंजल टूट जाती है और रोने लगती है. अनुपमा से वो पूछती है कि तोशू ने उसे धोखा क्यों दिया.

वनराज को हो रहा अब पछतावा

अनुपमा, किंजल को किसी तरह शांत कराके चुप कराती है और उसे सोलाती है. अनुपमा उसे समझाती है कि उसे लड़ने की जरूरत है. वनराज, किंजल के बारे में उससे पूछता है. अनुपमा कहती है वो सो रही है, लेकिन सुबह उठकर कैसे रिएक्ट करेगी, पता नहीं. वहीं, वनराज और काव्या को अनुपमा के साथ धोखा करने का पछतावा होता है.

Next Article

Exit mobile version