15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 23 February Update: वनराज ने अनुज को लेकर बनाया ये प्लान, किंजल- पारितोष को लेकर हुई परेशान

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नंदिनी सब से मिलकर चली जाती है. वनराज लीला से कहता है कि अब वह समर के लिए एक आदर्श दुल्हन ढूंढेगा. इधर पारितोष, किंजल से उसके नाराज होने के बारे में पूछता है.

Anupama 23 February Update: शो ‘अनुपमा‘ (Anupama) में नंदिनी और समर का रिश्ता टूट गया है. नंदिनी वापस से यूएस जाना चाहती है. इधर वनराज, अनुपमा को ताना मारता है कि उसने अपने बच्चों को छोड़ दिया तो उसे जिम्मेदारी के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. अनु इस बात पर उसे मुंह तोड़ जवाब देती है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि नंदिनी सब से मिलकर चली जाती है. वनराज लीला से कहता है कि अब वह समर के लिए एक आदर्श दुल्हन ढूंढेगा. समर को लगता है कि वह अब किसी के प्यार में नहीं पड़ पाएगा. अनुज सोचता है कि देर होने से पहले उसे अनुपमा से बात करनी चाहिए.

इधर पारितोष, किंजल से उसके नाराज होने के बारे में पूछता है. किंजल उसे उसकी बात सुनने के लिए कहती है, लेकिन उसी समय तोशू को फोन आ जाता है. फोन आते ही वो वहां से चला जाता है और किंजल गुस्से से लाल हो जाती है. अनुज अनुपमा से बात करने की कोशिश करता है, लेकिन वो उसकी बात काट कर उसे सब्जी लाने के लिए साथ चलने के लिए कहती है.

Also Read: Anupama 22 February Update: पाखी को लेकर वनराज ने अनुपमा को मारा ताना, अनु ने फिर ऐसे दिया करारा जवाब

वहीं, बाबूजी समर और किंजल को खुश करने की कोशिश करते है. समर अपनी दिल की बात उनसे कहता है, लेकिन किंजल, अनुपमा से बात करने का सोचती है. समर, उनसे अनुपमा के बर्थडे को लेकर प्लान बनाता है. बाबूजी इसमें दोनों का साथ देने की बात कहते है.

वनराज, मालविका को ऑफिस आने के लिए कहता है. उसे लगता है कि मुक्कू को बिजनेस के बारे में कुछ पता नहीं है. बाबूजी उसे ताना मारते हुए कहते हैकि उसे भी बिजनेस के बारे में नहीं मालूम. वनराज उन्हें कहता है कि वो उसे गलत साबित करेगा. वनराज, परितोष से यह खबर फैलाने के लिए कहता है कि अनुज का कपाड़िया एम्पायर से कोई संबंध नहीं है. वो उसके वापस आने का सारे दरवाजे बंद करना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें