17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Today Episode: राखी ने दिया शाह परिवार को झटका, पाखी ने अनुपमा से कही दिल दुखाने वाली बात

शो अनुपमा में एक बार फिर से पाखी अपनी मां से बदतमीजी करती है. दूसरी तरफ राखी शाह परिवार में रहने के बारे में कहती है. किंजल की डिलीवरी तक वो वहां रहने का फैसला करती है. ये बात जानकर हर कोई काफी हैरान औऱ परेशान हो जाते है.

Anupama: रुपाली गांगुली के शो अनुपमा (Anupama) में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. पाखी कपाड़िया हाउस में रहने के लिए काफी हंगामा करती है. जिसके बाद वनराज भी अपने जिद पर उतर आता है और उसे वहां से लेकर ही जाता है. पाखी जाते- जाते अनुपमा को ऐसा बात कहकर जाती है, जिसे सुनकर वो हैरान रह जाती है.

अनुपमा का एपिसोड

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आदिक, पाखी से फोनपर बात करता है. आदिक उससे अपने प्यार का इजहार करता है औऱ पाखी भी उससे अपने दिल की बात कहती है. वो उसे पाखू कहता है. पाखी उससे कॉलेज के बाद मिलने का प्लान बनाती है. इधर कपाड़िया हाउस में अनुपमा सावन के महीने में पूजा रखने की बात करती है.

अंकुश को है इस बात का शक

अनुज अपने भाई अंकुश से कहता है कि वो आदिक को भी ऑफिस लेकर जाए. दूसरी तरफ अनुज, बरखा को अनुपमा और पाखी के बीच में आने से मना करता है. शाह परिवार में पाखी को कॉलेज जाने की परमिशन वनराज दे देता है. वनराज के फैसले से बा बिल्कुल खुश नहीं होती. वहीं, अंकुश को शक है कि अनुज कुछ घोषणा करने वाला है.

Also Read: Anupama Today Episode: वनराज ने पाखी के सामने रखी ये शर्त, अनुपमा की जिंदगी में आने वाला है नया ट्विस्ट
किंजल की डिलीवरी

राखी शाह परिवार में किंजल की डिलीवरी को लेकर बात करती है. वो उसकी डिलीवरी अपने घर पर कराने की बात करती है, लेकिन किंजल मना कर देती है. इसपर राखी फैसला करती है कि वो डिलीवरी होने तक शाह परिवार में ही रहेगी. वहीं, अनुपमा के शाह परिवार में आने पर वो उससे बदतमीजी करती है. वो कहती है अनुपमा मां के नाम पर कलंक है. ये सुनकर वो काफी भावुक हो जाती है.

अनुपमा में आपने देखा अबतक

अनुपमा के पिछले एपिसोड में आपने देखा कि पाखी कपाड़िया हाउस में जमकर हंगामा करती है. बरखा उसका ब्रेनवाश करती है और कहती है कि उसे एक अच्छी जिंदगी जीनी चाहिए. वो उसे काफी महंगे कपड़े औऱ गहने तोहफे में देती है. पाखी को वहां देखकर वनराज आग-बबूला हो जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें