25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा पर हुआ हमला, बीच सड़क पर गुंडों ने की बदतमीजी, अब क्या डिंपल का साथ देगा अनुज?

Anupama Aaj ka Episode: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काफी टर्न आने वाला है. डिंपल का साथ देने पर शाह परिवार मुश्किल में आ गया है. घर की औरतों को धमकी भरा लेटर मिलता है. बा, अनुपमा से केस वापस लेने के लिए कहती है.

Anupama Aaj ka Episode: स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा (Anupama) का ट्रैक काफी इमोशनल हो गया है. इन दिनों डिंपल की कहानी दिखाई जा रही है. डिंपल को अकेले छोड़कर उसका पति निर्मित चला गया है. इस बात से डिंपल काफी टूट गई है. अनुपमा उसका साथ नहीं छोड़ने की बात कहती है. काव्या और किंजल को धमकी भरा लेटर मिलता है.

बा ने अनुपमा से कही ये बात

अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि बा अनुपमा से पीछे हटने का रिक्वेस्ट करती है. वो कहती है कि उसे अपने परिवार की जान जोखिम में नहीं डालना चाहिए. वो गुंडे है और किसी भी हद तक जा सकते है. वह अनुपमा से अपनी शिकायत वापस लेने के लिए फिर से विनती करती है. लेकिन अनुपमा बा की बात नहीं सुनती और कहती है कि वो उन्हें सजा दिलवा कर रहेगी.

अनुपमा को मिला घरवालों का साथ

बाबूजी लीला से अनुपमा पर दबाव नहीं डालने के लिए कहता है. लीला परिवार की सुरक्षा के लिए अनुपमा से गुहार लगाती रहती है. अनुपमा किसी भी हाल में पीछे हटने की बात नहीं करती. उसकी बात का समर्थन समर, किंजल, तोशु और काव्या करते है. वहीं, अनुज को पुलिस कॉलकर बताते है कि एक अपराधी को उन्होंने पकड़ लिया है.

अनुपमा पर हुआ हमला

अनुपमा अपनी कार से जाती रहती है तभी उसे बा की बातें याद आती है. तभी बीच रास्ते में उसकी कार खराब हो जाती है और वो ऑटो लेकर जाने लगती है. उसके ऑटो का चार बाइकर्स पीछा करते है और उसपर हमला कर देते है. वो लोग अनुपमा पर गैस छिड़कते है. वो बाइकर्स उसे बालों से खींचकर बाहर लाने की कोशिश करते है. अनुपमा अपने बालों को काटती है. अनुपमा का ऑटो खराब हो जाता है और वो उससे निकलकर सड़क पर भागने लगती है. वो बाइकर्स उसका पल्लू खींचते है और वो गिर जाती है. वो उसे डिंपल का साथ नहीं देने की चेतावनी देते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें