9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama 4 March: राखी दवे की बड़ी चाल, किंजल को शाह परिवार से अलग करने को लेकर बनाया ये प्लान

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी दवे की फिर से शाह फैमिली में इंट्री होती है. राखी अपनी बेटी की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद खुशी से डांस करती है. किंजल अपनी मां को देखकर इमोशनल हो जाती है.

Anupama 4 March episode: स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा‘ (Anupama) आठवें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट में एक बार फिर से टॉप पर है. रुपाली गांगुली का ये शो दर्शकों का काफी समय से फेवरेट बना हुआ है. अनु और अनुज की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. किंजल की प्रेग्नेंसी शाह परिवार में नयी खुशियां लेकर आई है. हर कोई बेहद खुश है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी दवे की फिर से शाह फैमिली में इंट्री होती है. राखी अपनी बेटी की प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद खुशी से डांस करती है. किंजल अपनी मां को देखकर इमोशनल हो जाती है. अनुपमा दोनों को देखती है सोचती है उसे अपनी मां के साथ खुशियां बांटने का मौका नहीं मिला, क्योंकि लीला ने उन्हें हमेशा घर से दूर रखा.

राखी और अनुपमा एक दूसरे को बधाई देती है और इस जश्न मनाती है. राखी, किंजल को उसके साथ चलने के लिए कहती है. वो सबसे कहती है कि किंजल का बच्चा उसके घर में जन्म लेगा, ना कि निम्न मध्यमवर्गीय परिवार में. इस बीच अनुज उससे कुछ कहता है और राखी इसपर अनुज की बेइज्जती कर देती है. वनराज ये देखकर काफी खुश हो जाता है.

Also Read: Anupama 3 March: किंजल की प्रेग्नेंसी के बारे में जानकर पारितोष खुश नहीं? अनुपमा ने वनराज से कही बड़ी बात

राखी शाह से कहती है कि प्रेंग्नेट होने के बावजूद किंजल घर का काम करेगी और दूसरी अनुपमा बन जाएगी. वह कहती है कि उनके घर पर किंजल को लग्जरी सुविधाएं मिलेगी. किंजल को लेकर लीला और राखी आपस में बहस करते है. लीला नहीं चाहती किंजल उसके साथ जाए. अनुपमा इसपर कहती है कि केवल किंजल को ही अपने और अपने बच्चे के लिए निर्णय लेने का अधिकार है.

अनुपमा, किंजल को इसपर सोचकर कोई भी फैसला लेने के लिए कहती है. किंजल अपने ससुराल में ही रहने का फैसला करती है. इस बात से राखी दवे नाराज हो जाती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राखी, अनुपमा के सामने एक शर्त रखने वाली है, जो किंजल से जुड़ा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें