9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama:काव्या के बच्चे को अपनाने से मना करेगा वनराज,रोमिल फंसेगा अधिक की चाल में, क्या अनुपमा करेगी उसकी मदद?

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि बरखा, रोमिल को चोर कहती है और उसके परवरिश पर सवाल उठाती है. अंकुश, रोमिल से कहता है कि उसे ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर उसे पैसे चाहिए तो वो उनसे ले लेता.

Anupama 4th September 2023 Written Episode: अनुपमा का ट्रैक काफी टर्न एंड ट्विस्ट से भरा हुआ है. शो में काव्या के बच्चे की सच्चाई बा और पूरे परिवार के सामने आ चुकी है. हर कोई इससे काफी शॉक्ड है. वनराज, काव्या के बच्चे को अपनाने से मना कर देता है. बा, काव्या से नाराज है और वनराज से कहती है कि वह उसे शाह हाउस से बाहर निकलने के लिए कहे. दूसरी तरफ रोमिल के लिए अधिक मास्टर प्लान बनाता है और उसके कमरे में पैसों से भरा ब्रीफकेस रख देता है. रोमिल इस बात से अनजान है और सबको अपने कपरे की जांच करने के लिए कह देता है.

अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में दिखाया जाएगा कि कपाडि़या हाउस में हर कोई पैसे की खोज कर रहा है. रोमिल कहता है कि अगर किसी को उसपर शक है तो उसके कमरे की तलाशी ले सकते है. अधिक, रोमिल का कमरा चेक करने की बात करता है. रोमिल उसे करने से रोकता है. पाखी, अधिक की साइड लेती है और उसे कमरा चेक करने के लिए कहती है. बरखा कहती है कि अधिक लंबे समय से यहां रह रहा था, लेकिन 25 पैसे भी चोरी नहीं हुआ. पाखी को रोमिल के कमरे से पैसों से भरा एक ब्रीफकेस मिलता है. रोमिल ये देखकर चौंक जाता है और कहता है कि उसने पैसे नहीं लिए. वो पाखी से कहता है कि उसके पति ने पैसे उसके कमरे में रखा होगा.

बरखा, रोमिल के परवरिश पर उठाती है सवाल

बरखा, रोमिल को चोर कहती है और उसके परवरिश पर सवाल उठाती है. अंकुश, रोमिल से कहता है कि उसे ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी. अगर उसे पैसे चाहिए तो वो उनसे ले लेता. बरखा और अधिक उसे माफी मांगने के लिए कहते है, लेकिन वो इससे इनकार कर देता है. रोमिल बार-बार कहता है कि उसने चोरी नहीं की और वो माफी नहीं मांगेगा. वो कहता है कि उसे यकीन है अधिक ने ही उसे फंसाया है और पैसे उसके कमरे में रखा है. पाखी उसकी बात पर यकीन नहीं करती. रोमिल कहता है कि अधिक की बहन नहीं चाहती कि वो इस घर में रहे और इसलिए दोनों ने मिलकर ये किया होगा.

रोमिल, अधिक पर लगाता है ये आरोप

रोमिल, अधिक औऱ बरखा पर आरोप लगाता है कि उनदोनों ने ही ऐसा किया होगा. अधिक का कहना है कि मेरी दी और मैं चोर नहीं हैं. रोमिल कहते हैं कि जो आदमी अपनी पत्नी को पीट सकता है, धोखाधड़ी कर सकता है, वह कुछ भी कर सकता है. रोमिल सबसे कहता है कि अगर उसपर किसी को विश्वास नहीं है तो उसे जेल भेज सकते है. दूसरी तरफ काव्या बा की बातें सुनकर रोने लगती है. किंजल उसे चुप कराती है और कहती है तोशू ने उसके साथ जो किया, वो चीज उसने पापा के साथ किया.

Also Read: Anupama: बा ने रूपाली गांगुली के शो में ‘बंटवारा’ ट्विस्ट पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह कुछ ऐसा नहीं है…

डिंपी, समर को चिढ़ाती है

अबतक आपने देखा कि डिंपी और समर वापस अपने कमरे में चले जाते हैं. डिंपी का कहना है कि हर कोई उस पर आरोप लगाता है कि वह बुरी है लेकिन असल में असली दोषी और नाटक करने वाले वनराज और उसकी पत्नी हैं. उन्हें घर की नाटकीयता में मनोरंजन मिला. उन्होंने यह भी कहा कि अब जब परिवार में इतना ड्रामा है, तो उन्हें किसी भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है. समर डिंपी से कहता है कि वह एक अमीर बिजनेसमैन के बेटे को डांस सिखाने जा रहा है. डिम्पी उसे चिढ़ाती है.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin फेम पाखी-विराट ने Bigg Boss 17 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- हम वास्तव…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें