14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama Spoiler: एक्सीडेंट में पाखी की हो जाएगी मौत! बा के गले लग फूट-फूटकर रोई अनुपमा, वनराज सदमे में

अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि सबके मनाने के बाद पाखी रक्षा बंधन के लिए घर से निकलती है, लेकिन वो शाह हाउस नहीं पहुंच पाती. अनुपमा अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान हो जाती है और अधिक से पाखी के बारे में पूछती है.

Anupama Spoiler: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की मुख्य भूमिका वाली सीरियल अनुपमा एक रोमांचक मोड पर आकर खड़ी हो गई है. शो में पाखी और अधिक के बीच टेंशन बढ़ती जा रही है. पाखी अपने पति के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकती. अनुपमा बार-बार उसे समझा रही है, लेकिन पाखी कोई बात नहीं सुन रही है. अधिक, पाखी को फंसाकर अपने सारे चाल चल रहा है. पाखी रक्षा बंधन मनाने के लिए शाह के घर जाने से मना कर देती है. आने वाले एपिसोड में ऐसा कुछ होगा, जिसके बारे में दर्शक ने सोचा नहीं होगा.

पाखी हुई गायब

अनुपमा के अपकमिंग ट्रैक में दिखाया जाएगा कि सबके मनाने के बाद पाखी रक्षा बंधन के लिए घर से निकलती है, लेकिन वो शाह हाउस नहीं पहुंच पाती. अनुपमा अपनी बेटी को लेकर काफी परेशान हो जाती है औप अधिक से पाखी के बारे में पूछती है. अनुपमा अपनी बेटी के बुरे हाल के लिए अधिक को जिम्मेदार ठहराती है. इतना ही नहीं, रोमिल भी अधिक पर पाखी के साथ कुछ गलत करने का आरोप लगाता है. वहीं, वनराज अफनी बेटी के लापता होने पर काफी गुस्सा हो जाता है. वो बरखा से कहता है कि अगर मेरी बेटी को कुछ हुआ तो यह पागल पिता तुम्हारे भाई की जान ले लेगा.

अधिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तोशु और समर भी पाखी के लापता होने पर काफी गुस्सा और नाराज होते है. तोशू कहता है कि मैं तुम्हें ऐसी जगह फेंक दूंगा जहां भगवान भी उसे नहीं ढूंढ पाएंगे. वनराज उससे पूछता है कि बताओ उसकी बेटी कहां है? अधिक भगवान की कसम खाता है और कहता है कि शायद पाखी मम्मी से नाराज थी और इसीलिए चली गई. तभी वहां पुलिस आती है और कहती है कि अधिक को उनके साथ चलना होगा. बरखा पूछती है कि शिकायत किसने दर्ज कराई है. अनुपमा अनुज के साथ वहां आती है और कहती है कि मैंने शिकायत दर्ज कर दी है. बरखा सबको समझाने की कोशिश करती है कि अधिक ऐसा कुछ नहीं कर सकता. लेकिन अनुपमा उसकी बात नहीं सुनती.

Also Read: सनी देओल के क्यों छलके आंसू? ‘गदर 2’ के तारा सिंह इस वजह से हुए इमोशनल, बोले- जिस तरह से ये लोग…

पाखी की हो जाएगी मौत

अनुपमा का प्रोमो सामने आया है जिसमें इंस्पेक्टर अनुज को बताते है कि सुबह लड़की का एक्सीडेंट हो गया था और कहते हैं कि उसका हुलिया आपकी बेटी से मिलता है. अनुज और अनुपमा ये सुनकर काफी शॉक्ड हो जाते है. अनुपमा बा को गले लगाती है और कहती है हमारी स्वीटी…हर कोई रोता है. वनराज सदमे में चला जाता है. अब देखना है कि क्या सचमुच पाखी की मौत हो जाएगी. क्या सच में वो वॉडी पाखी की होती है. क्या पाखी का कैरेक्टर शो से खत्म किया जा रहा है. अब ट्विस्ट जानने के लिए आपको एपिसोड के टेलीकास्ट होने का इंतजार करना होगा.

अधिक से वनराज ने पूछा था सवाल

पिछले एपिसोड में आपने अनुपमा में देखा कि अधिक रोमिल से पाखी के बारे में पूछता है. वह रोमिल को जेल भेजने की धमकी देते हैं. वनराज अधिक का सामना करता है. वह अधिक से पूछता है कि वह उसे बताए कि पाखी कहां है. परितोष और समर अधिक पर आरोप लगाते हैं. वे कहते हैं कि अगर पाखी को कुछ हुआ तो वे अधिक को नहीं छोड़ेंगे. बरखा कहती है कि पाखी शाह के घर जा रही थी और लापता थी, तो यह उनकी जिम्मेदारी नहीं है. अधिक वनराज से कहता है कि अनुपमा की वजह से पाखी गायब हो सकती है.

Also Read: Gadar 2 Box Office Collection: Jawan की रिलीज के बाद कैसा है गदर 2 का हाल? जानें अबतक का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें