Anupama: लीप के बाद Aurra Bhatnagar शो का नहीं होगी हिस्सा, करीबी शख्स ने किया खुलासा, कहा- उसकी उम्र…

अनुपमा में और्रा भटनागर ने दिसंबर 2023 में एंट्री लिया था. और्रा की मां ने बताया कि अगर शो में लीप आएगा तो, उसकी बेटी शो का हिस्सा होगी या नहीं.

By Divya Keshri | September 29, 2024 11:25 AM
an image

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में लीप आने की खबरों से फैंस काफी उत्साहित हो गए है. दर्शक के मन में सवाल आ रहे हैं कि क्या रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना शो में नजर नहीं आएंगे. क्या लीप के बाद कास्ट बदल जाएगी. ऐसे ही कई सवालों के जवाब जानने के लिए फैंस परेशान है. वहीं, और्रा भटनागर जो शो में आध्या का रोल निभा रही हैं, उन्हें लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. और्रा की मां दीप्ति भटनागर बडोनी ने बताया कि अगर शो में लीप आएगी तो उसकी बेटी शो छोड़ देगी.

और्रा भटनागर क्या लीप के बाद होगी इसका हिस्सा

और्रा भटनागर ने अनुपमा में दिसंबर 2023 में एंट्री लिया था. जब शो में पांच साल का लीप आया था, तब आध्या के रोल में और्रा नजर आई थी. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो, और्रा दीप्ति भटनागर बडोनी की मां ने कहा कि, और्रा अभी सिर्फ 13 साल की है. अगर शो 10 साल का लीप लेता है, तो वो 23 साल की हो जाएगी और वो 23 साल जितनी नहीं दिखती. उसे रोमांटिक रोल करने होंगे और इसके लिए वो काफी यंग है. वो 13 साल की है और उसे रोमांस समझ नहीं आता. इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि वह शो में बड़ी होकर रोमांटिक भूमिकाएं निभाएं.”

दीप्ति भटनागर बोली- अगर लीप आया तो…

दीप्ति भटनागर ने कहा कि, अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि शो में लीप आएगा या नहीं. अगर लीप आता है तो और्रा शो छोड़ देगी. और्रा ने बैरिस्टर बाबू से डेब्यू किया था और उस समय उसकी उम्र 6 साल थी. उसने शो दुर्गा और चारु में भी काम किया है. वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो शो में दिखाया जा रहा है कि सागर और मीनू शादी कर लेंगे. डॉली नहीं चाहती थी कि सागर से उसकी बेटी शादी करें. शादी करने के बाद दोनों आशा भवन आते है. हालांकि अनु उसके रिश्ते को समझती है और उन्हें आशा भवन में रहने के लिए कहती है.

Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

Also Read- Anupama: काव्या के शो छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप सामने वाले को…

Exit mobile version