23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: किंजल-काव्या को मिला धमकी भरा पत्र, डिंपल का साथ देना भारी पड़ेगा अनुपमा को, मिलेगी ऐसी सजा!

Anupama Aaj ka Episode: अनुपमा में दिखाया गया कि डिंपल के साथ जो हुआ, इसे लेकर निर्मित उसे छोड़कर चला जाएगा. वहीं, किंजल के बाद काव्या और बरखा को वो कागज मिलता है, जिसे पढ़कर दोनों थोड़ा डर जाती है. अनुज, अंकुश और समर लेटर के पीछे कौन है, इसका पता करते है.

Anupama Aaj ka Episode: सीरियल अनुपमा (Anupama) में इन दिनों दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. ये शो टीआरपी में हमेशा नंबर एक पर रहता है. हर हफ्ते बार्क रिपोर्ट में अनुपमा किसी को अपने आगे टिकने नहीं देता. शो में इस समय काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है. डिंपल का साथ अनुपमा दे रही है और इसके बदले क्या उसे नयी दिक्कतें मिलेगी. आज का महाएपिसोड जबरदस्त होने वाला है.

डिंपल का साथ निर्मित ने छोड़ा

अनुपमा में दिखाया गया कि डिंपल के साथ जो हुआ, इसे लेकर निर्मित उसे छोड़कर चला जाएगा. अनुपमा, निर्मित को डिंपल को छोड़कर जाने पर उसे फटकार लगाती है. लेकिन वो नहीं रूकता और अपनी पत्नी को अकेले छोड़कर चला जाता है. निर्मित कहता है वो कोई हीरो नहीं है और अनुपमा की बात नहीं सुनता.

https://www.instagram.com/p/ClaKblXh81n/
किंजल-काव्या को मिलेगा धमकी वाला नोट

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल के बाद काव्या और बरखा को वो कागज मिलता है, जिसे पढ़कर दोनों थोड़ा डर जाती है. काव्या, किंजल और बरखा इस कागज को देखकर घबरा जाएंगी. अनुज, अंकुश और समर यह पता लगाने की कोशिश करते है, ऐसे मैसैज कौन भेज रहा है. डिंपल कहती है ये सब धमकी उनके केस से कनेक्टेड है. अनुज पुलिस को इंफार्म करता है.

https://www.instagram.com/p/ClakhpMvedh/
डिंपल का साथ देगा समर

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा किसी भी हाल में डिंपल का साथ नहीं छोड़ेगी. निर्मित के जाने के बाद समर, डिंपल को संभालते नजर आएगी. समर उसका हाथ थामेगा और उनकी लवस्टोरी दिखाई जाएगी. इस बीच शाह परिवार में सबको धमकी भरे लेटर के बारे में पता चल जाएगा. अब देखना है कि बा इसपर कैसे रिएक्ट करती है.

Also Read: Anupama TV Serial: अनुपमा की ‘पाखी’ एक यूजर के कमेंट पर क्यों भड़की ? जानिए पूरा मामला
अनुपमा के साथ होगा ये हादसा!

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अनुपमा को डिंपल का साथ देने की वजह से कई मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. ऑफिस से लौटते समय अनुपमा के साथ कुछ बुरा होने वाला है. वो आटो से जा रही होगी तभी सुनसान रास्ते में कुछ गुंडे उसके साथ बदतमीजी करेंगे. वो उसका हाथ पकड़ लेते है और अनुपमा उनसे अपना हाथ छुड़ाने की भरपूर कोशिश करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें