20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत

सीरियल अनुपमा के सेट पर एक कैमरा असिस्टेंट की जान चली गई. इस घटना से टीम के सारे मेंबर्स शॉक्ड है और बेहद दुखी है. उसकी मौत की पुष्टि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने की.

Anupama Set Accident: राजन शाही के शो अनुपमा के सेट पर एक दुखद घटना घटी. सेट पर एक कैमरा असिस्टेंट की जान चली गई. कैमरा असिस्टेंट की मौत करंट लगने से हो गई. ये घटना गोरेगांव फिल्म सिटी में घटी. जब वह कैमरा असिस्टेंट गलती से एक लाइव वायर के कॉन्टैक्ट में आ गया और इसके बाद शॉर्ट सर्किट हुआ. इसकी वजह से उस शख्स की मौत हो गई.

अनुपमा के सेट पर मौत

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के बीएन तिवारी ने इस घटना की पुष्टि की. हालांकि उस कैमरा असिस्टेंट की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि कैमरा असिस्टेंट को जब करंट लगी तब, उसका सेट पर इलाज किया गया और फिर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत से अनुपमा की टीम शॉक्ड है.

अनुपमा में आया है 15 साल का लीप

अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद शो में शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन की एंट्री हुई है. इसके अलावा सीरियल में कृतिका देसाई, मनीष नागदेव, स्पृहा चटर्जी, इशिता मोदी ने भी एंट्री ली है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि राही अनजान में माही, अंश, परी को शराब पिला देती है. इसकी वजह से राही को अनुपमा से बहुत डांट मिलती है. जबकि प्रेम को उन सबको झूठ बोलकर पार्टी में ले जाने पर अनु उसे शाह हाउस से बाहर निकाल देती है. हालांकि प्रेम के लगातार माफी मांगने के बाद अनु उसे माफ कर देती है. दूसरी तरफ सीरियल में अभी तक लीप के बाद अनुज को नहीं दिखाया गया है. फैंस अनुज को देखने के लिए शो में बेकरार है. कहा जा रहा है कि मेकर्स अनुज की वापसी को लेकर कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं.

Also Read- Anupama: अनपुमा का आदर्श बेटा समर बनेगा अब विलेन, सागर पारेख इस शो में आएंगे नजर

Also Read- Anupama: शाह हाउस में होगी इस शख्स की फिर से वापसी, अपने भाई अंश को खतरे में देख राही करेगी ये काम

Also Read- Anupama: अनुपमा के कमरे में अनुज की तसवीर देख चौंक जाएगा प्रेम, क्या दोनों का आपस में है कोई कनेक्शन?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें