Anupama : अचानक अपूर्व अग्निहोत्री ने क्यों छोड़ा अनुपमा? अब इसपर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Apurva Agnihotri aka Dr. Advait Khanna anupama : टीवी शो 'अनुपमा' में हाल ही में 'डॉक्टर अद्वैत खन्ना' का रोल निभा रहे एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री का ट्रैक खत्म हुआ हैं. अपूर्व के अचानक ऐसे शो को अलविदा कहना फैंस को समझ नहीं आया. हालांकि फैंस उन्हें अभी और आगे शो में देखना चाहते थे. अब एक्टर ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि यह एक सीमित ट्रैक था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2021 10:57 AM

Apurva Agnihotri aka Dr. Advait Khanna anupama : टीवी शो ‘अनुपमा’ में हाल ही में ‘डॉक्टर अद्वैत खन्ना’ का रोल निभा रहे एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री का ट्रैक खत्म हुआ हैं. अपूर्व के अचानक ऐसे शो को अलविदा कहना फैंस को समझ नहीं आया. हालांकि फैंस उन्हें अभी और आगे शो में देखना चाहते थे. अब एक्टर ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि यह एक सीमित ट्रैक था.

‘डॉक्टर अद्वैत खन्ना’ के रोल से अपूर्व अग्निहोत्री ने सबको खासा इंप्रेस कर दिया था. उनका ट्रैक मात्र एक महीने ही चला. उन्होंने अचानक से शो क्यो छोड़ दिया. इस सवाल के जवाब में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘मैं अपने ट्रैक के बारे में अच्छी तरह से जानता था. COVID स्थिति के कारण शो में कई बदलाव हो रहे थे, लेकिन मुझे कोई शिकायत नहीं है.

एक्टर ने बताया, जैसा कि मैंने कहा, मुझे बताया गया था कि यह एक सीमित ट्रैक था. ‘मैं मानता हूं कि मेरा हिस्सा बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि वे मुख्य कहानी पर वापस जा रहे हैं. मैंने इसकी शूटिंग में बहुत अच्छा समय बिताया और यही मायने रखता है. मुझे अपने आखिरी दिन के बारे में पहले ही बता दिया गया था.

Also Read: Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi : शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिस की दमदार केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, Video वायरल

आगे एक्टर कहते है, इसलिए, इसे सही ढंग से रखते हुए, मैंने शो नहीं छोड़ा है. राजन शाही (निर्माता) ने मेरी उपस्थिति की योजना केवल एक छोटे से कार्यकाल के लिए बनाई थी और यह अभी के लिए खत्म हो गया है. बता दें कि अपूर्व अग्निहोत्री ने अनुपमा में एक डॉक्टर का रोल निभाया था, जो अनुपमा की बीमारी का इलाज करते है.

वहीं, शो अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक बेहद दिलचस्प हो गया है. काव्या और वनराज की शादी होते ही काव्या के रंग बदल गए है. अनुपमा अपने मायके जाने के लिए तैयार है. तभी बापूजी पूरे घरवालों को अपना फैसला सुनाते है. बापूजी घर के तीन हिस्से कर देते है और एक हिस्से अनुपमा के नाम होता है. बापूजी अनुपमा को घर छोड़कर जाने से रोक लेते है.

Next Article

Exit mobile version