Anupama: लोकप्रिय टीवी शो अनुपमा के सेट पर एक चौंकाने वाली घटना घटी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, सेट पर करंट लगने की वजह से एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई. उसकी मौत की जानकारी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने दी. इस घटना की वजह से टीम के सारे लोग शॉक्ड और सदमे में डूब गए हैं. अब इस घटना को लेकर प्रेम का रोल निभा रहे शिवम खजूरिया ने चुप्पी तोड़ी है.
शिवम खजूरिया ने तोड़ी चुप्पी
अनुपमा फेम एक्टर शिवम खजूरिया ने इस घटना को लेकर इंडिया फोरम ने बात ती. एक्टर ने कहा, ”मुझे कोई आइडिया नहीं इस खबर को लेकर. मैंने इस बारे में कुछ नहीं सुना अभी तक.” शो में शिवम, अनु के दोस्त का रोल निभा रहे हैं, जिसे राही से प्यार हो गया है. प्रेम को राही अच्छी लगने लगी है और वह हमेशा उसकी मदद करता है. दूसरी तरफ माही को प्रेम से प्यार होने लगा है. हालांकि राही नहीं जानती कि प्रेम उससे प्यार करने लगा है. क्या होगा जब माही को पता चलेगा कि प्रेम उसे नहीं बल्कि राही को पसंद करता है.
अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार टैंलेट शो गुजराती सुपरस्टार के लिए तैयारी करता है, जिसमें 10 लाख रुपये का पुरस्कार और अमेरिका की यात्रा है. इस शो में माही और राही भाग लेती है. माही इस शो को जीतने के लिए खूब मेहनत करती है. दोनों आमने-सामने होती है. फाइनल में माही और राही में से कौन जीतेगा, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा तब जब अनुपमा इस शो को जज करेगी. क्या वह अपनी बेटी राही को विनर बनाएगी. क्या अनु, राही को छोड़कर माही को विनर बनाएगी.
Also Read- Anupama: शो के सेट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से टीम के इस शख्स की हुई मौत, दुख में डूबे कलाकार
Also Read- Anupama: अनपुमा का आदर्श बेटा समर बनेगा अब विलेन, सागर पारेख इस शो में आएंगे नजर
Also Read- Anupama: शाह हाउस में होगी इस शख्स की फिर से वापसी, अपने भाई अंश को खतरे में देख राही करेगी ये काम