Anupama स्टार रूपाली गांगुली ने शेयर किया कास्टिंग काउच से जुड़ा एक्सपीरियंस, कहा- मेरे जैसे लोगों का इसका…

Anupama: अनुपमा एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच को लेकर अपना अनुभव शेयर किया. साथ ही उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि अनुपमा सीरियल ने उनकी जिंदगी बदल दी.

By Divya Keshri | January 14, 2025 2:48 PM

Anupama: सीरियल अनुपमा में रूपाली गांगुली लीड रोल निभाती है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनु ने राही और प्रेम की शादी करवाने का फैसला किया है. माही ने भी खुशी-खुशी दोनों के रिश्ते को स्वीकार कर लिया है. हालांकि माही के मन में कुछ और चल रहा है. दूसरी तरफ प्रेम के परिवार वालों की एंट्री शो में हो गई है. इस बीच रूपाली ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर अपना अनुभव शेयर किया है.

कास्टिंग काउच को लेकर ये क्या बोल गई रूपाली गांगुली

रूपाली गांगुली ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, मैं फिल्मों में अच्छा नहीं कर पाई और ये मेरी च्वॉइस थी, क्योंकि उस समय इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मुख्य रूप से मौजूद था. हो सकता है कि कुछ लोगों को इसे फेस नहीं करना पड़ा हो, लेकिन मेरे जैसे लोगों का इसका सामना करना पड़ा और मैंने यह निर्णय नहीं लिया. आपको फेलियर माना जाता है क्योंकि आप एक फिल्मी परिवार से आते हैं.

अनुपमा शो ने बदल दी रूपाली गांगुली की लाइफ

रूपाली गांगुली ने राजन शाही के शो अनुपमा को लेकर कहा कि इसने उनकी जिंदगी बदल दी. एक्ट्रेस कहती है, मैं उस समय खुद को छोटा महसूस करती थी, लेकिन अनुपमा की वजह से मुझे गर्व महसूस होता है. शो ने मुझे वह मुकाम दिया, जिसका मैंने सपना देखा था. ये एक लाइफ बदलने वाला अनुभव था. गौरतलब है कि अनुपमा की टीआरपी सबसे ज्यादा रहती है. हालांकि कुछ हफ्तों से इसकी टीआरपी में गिरावट आई है. मेकर्स नये किरदारों की एंट्री करवा रहे हैं और साथ में कहानी में फेरबदल भी कर रहे हैं, ताकि लोगों की इसमें दिलचस्पी बनी रहे. हाल ही में इसमें नये एक्टर्स आए है, जिसमें राहिल आजम, झलक देसाई, अल्का कौशिक का नाम शामिल है. ये सारे लोग प्रेम के परिवार वाले बने हैं.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Next Article

Exit mobile version