Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा इन दिनों अलीशा परवीन की वजह से चर्चा में है. रातों-रात मेकर्स ने अलीशा को शो से बाहर कर दिया. मेकर्स के इस फैसले पर दर्शक के साथ-साथ अलीशा भी काफी हैरान हुई थी. अलीशा की जगह अब शो में अद्रिजा रॉय ने ले ली है. अद्रिजा का ट्रैक सीरियल में शुरू हो चुका है. मेकर्स के फैसले से फैंस खुश नहीं दिख रहे है और अद्रिजा को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. फैंस को पसंद नहीं आया कि अलीशा के शानदार काम करने के बाद भी मेकर्स ने ऐसा किया. अब ट्रोलिंग पर अलीशा ने रिएक्ट किया है.
ट्रोल होने पर अद्रिजा रॉय ने कही ये बात
अद्रिजा रॉय ने अलीशा परवीन संग तलुना किए जाने पर ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि दर्शकों को किसी नये चेहरे को स्वीकार करने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा. एक्ट्रेस ने कहा कि उसने कुछ नेगेटिव और पॉजिटिव रिव्यूज पढ़ने को मिले हैं और वह किसी भी बात को गंभीरता से नहीं ले रही. अद्रिजा ने यह भी कहा कि वह अपना 100 प्रतिशत अपने काम को दे रही है. एक्ट्रेस समझती है कि उन्हें दर्शकों को राही के रूप में स्वीकार करने के लिए समय देना चाहिए.
जानें अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार क्रिसमस सेलिब्रेट करने का प्लान बनाते हैं. घर की सारी लड़कियां लाल साड़ी पहनने का डिसाइड करती है. दूसरी तरफ राही, प्रेम और माही के बारे में सोचकर काफी परेशान है. राही को परेशान देखकर अनुपमा उससे इसके पीछे की वजह पूछती है. राही उसकी बातों को टाल देती है और कहती है उसे अनुज की याद आ रही है. हालांकि अनु को लगता है कि राही के मन में ऐसा कुछ है, जिसे लेकर वह काफी परेशान है. अनु उसे सबकुछ भगवान पर छोड़ने के लिए कहती है.
यह भी पढ़ें- Anupama: कौन होगी नयी राही? अलीशा परवीन को ये एक्ट्रेस करेगी रिप्लेस, जानें नाम
यह भी पढ़ें- Anupama: कौन हैं अद्रिजा रॉय? जो बनेगी अनुपमा की बेटी, निभाएगी नयी राही का किरदार