23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama New Entry: लीप के बाद शो में हुई 6 नई एंट्री, किंजल-काव्या की बेटी बनी ये अदाकारा

Anupama New Entry: सीरियल अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कई पुराने चेहरे ने शो को अलविदा कह दिया है. वहीं 6 नई एंट्री हुई है, जिसमें काव्या की बेटी, डिंपी का बेटा शामिल है.

Anupama New Entry: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में जल्द ही 10 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कई पुराने कलाकारों को न चाहते हुए भी शो छोड़ना पड़ रहा है. इसमें तोशु, किंजल, डिंपी का नाम शामिल है. उनके जगह नई एंट्रीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने टाइम जंप का नया प्रोमो जारी किया. जिसमें रूपाली गांगुली को नए लुक में देखा गया. वह रेस्टोरेंट को छोड़कर अब अनु की रसोई चला रही है.

Anupama New Entry: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में जल्द ही 10 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कई पुराने कलाकारों को न चाहते हुए भी शो छोड़ना पड़ रहा है. इसमें तोशु, किंजल, डिंपी का नाम शामिल है. उनके जगह नई एंट्रीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने टाइम जंप का नया प्रोमो जारी किया. जिसमें रूपाली गांगुली को नए लुक में देखा गया. वह रेस्टोरेंट को छोड़कर अब अनु की रसोई चला रही है.


लीप के बाद सीरियल अनुपमा में आध्या और उनके लवर की हुई है एंट्री

लीप की कहानी अब आध्या के इर्द-गिर्द कहानी घूमेगी. वह अब बड़ी हो गई. उनका कैरेक्टर अलीशा परवीन ने निभाया है. वहीं ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित की भूमिका में नजर आने वाले शिवम खजुरिया ने भी शो में एंट्री ली है. वह आध्या के प्रेमी और बिजनेस पार्टनर प्रेम की भूमिका में हैं.

अनुपमा के नए प्रोमो से अनुज रहा गायब

अनुपमा के प्रोमो में, अनु को वित्तीय चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया है. प्रेम उसे चिंता न करने के लिए प्रोत्साहित करता है. इस बीच, टूर गाइड के रूप में काम कर रही आध्या को द्वारका में दिखाया गया है, जहां उसकी मुलाकात प्रेम से होती है. हालांकि वीडियो में कहीं भी अनुज का जिक्र नहीं है, जिसके बाद फैंस को चिंता सता रही है कि क्या गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है.

अनुपमा में इन 4 शख्स की हुई एंट्री

अनुपमा में लीप के बाद कई और नई एंट्रीज होने वाली है, जिसमें इशिता मोदी अनुपमा की पोती और परितोष और किंजल की बेटी परी के रूप में शामिल होती हैं. स्प्रेहा चटर्जी काव्या की बेटी माही की भूमिका निभाती हैं, जिसकी देखभाल अनुपमा करती है. इसके अलावा वरुण कस्तूरिया अंश, डिम्पी के बेटे और अनुपमा के पोते की भूमिका निभाते हैं. डिंपी की दुखद मौत के बाद, अंश को अनु के साथ रह रहा है.

Also Read- Anupama: अनुपमा के बेटे तोशु ने छोड़ा शो, बोले- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

Also Read- Anupama Upcoming Twist: आग में जलकर डिंपी की होगी मौत, ये शख्स होगा जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें