12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: लीप के बाद अनुपमा की बदलेगी किस्मत, यूट्यूब चैनल करेगी लॉन्च, जानें आगे की कहानी

पांच साल के लीप के बाद अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा, ये जानने के लिए फैंस सस्पेंस में है. अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना सच हो जाता है और वो विदेशी देश में खुद को अकेला पाती है. उसके साथ कोई नहीं है.

Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा में जबरदस्त टर्न आने वाला है. सीरियल कुछ समय से टीआरपी लिस्ट में नंबर एक से चौथे नंबर पर आ गया है. मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे है कि शो फिर से नंबर एक पर आ जाए. इस बीच शो में कई दिलचस्प मोड ला गए. इन सबके बीच अनुपमा का नाय प्रोमो सामने आया है, जिसे देखकर इतना तय है कि शो में पांच साल का लीप आएगा. शो की कहानी पांच साल आगे बढ़ जाएगी और अनुज और अनुपमा अलग हो जाएंगे. छोटी अनु बड़ी हो जाएगी और अनुपमा अमेरिका शिफ्ट हो जाएगी. वहां वो अकेली थी और अपनी छोटी अनु को याद करती दिखी थी. इस बीच नया अपडेट आया है कि वहां पर अनुपमा नया काम शुरू करेगी.

अनुपमा में आएगा पांच साल का लीप

पांच साल के लीप के बाद अनुपमा में क्या दिखाया जाएगा, ये जानने के लिए फैंस सस्पेंस में है. अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना सच हो जाता है और वो विदेशी देश में खुद को अकेला पाती है. उसके साथ कोई नहीं है. ऐसा लगता है कि अमेरिका जाने का सपना पूरा करने के चक्कर में वो अपनों को खो चुकी है. प्रोमो में वो अकेले रहने और अपना सामान खोने की चुनौतियों का सामना कर रही है. उसे एक वेट्रेस का जॉब मिलता है और उसे वो पूरे तनम्यता से निभाती है. वहां, अनुज भी रहता है, लेकिन वो अनुपमा से अलग रह रहा है.

अमेरिका में ये काम करेगी अनुपमा

लेटेस्ट अपडेट की मानें तो अनुपमा लीप के बाद एक नया बिजनेस शुरू करेंगी. वह यूएसए में रहते हुए अपना खुद का यूट्यूब चैनल लॉन्च करेंगी. हालांकि अपने यूट्यूब चैनल में वो किस मुद्दे पर बात करेगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल फैंस के लिए छोटी सी छोटी जानकारी भी अहम है. लीप के बाद की कहानी में क्या नया होगा, ये तो आने वाले समय में पता चलेगा.

Also Read: Anupama: लीप के बाद ‘मैं हूं अपराजिता’ की ये एक्ट्रेस शो में लेगी एंट्री, जानें कौन सा किरदार निभाएंगी

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है. किंजल को वनराज का कॉल आता है और वो उसे नहीं उठाती है. अनुपमा हस्तक्षेप करती है और किंजल से कॉल का जवाब देने का आग्रह करती है. किंजल बताती है कि उसने तोशु को अपनी सुरक्षा के बारे में बता दिया है और कहा है कि वो घर जल्द लौट रही है. परी की परेशानी स्पष्ट हो जाती है, जिससे छोटी कहता है कि किसी भी गलत काम से सख्ती से इनकार करती है. अनुपमा ने छोटी अनु से कहा कि उसे मालूम है कि उसने कुछ नहीं किया है. अनुपमा, किंजल को कार किनारे रोकने के लिए कहती है ताकि वो परी को चुप करा सकें. किंजल की बात मानकर अनुपमा परी को अपनी गोद में उठा लेती है. छोटी अनु को जलन होता है और वो कार के सामने जाने की इच्छा बताती है. किंजल उसे रोकती है. अनुपमा तुरंत स्थिति का आकलन करती है, उसे एहसास होता है कि वे अनिश्चित रूप से एक चट्टान पर बैठे हैं, और कार के किनारे से टकराने का आसन्न खतरा है.

प्रिंसी प्रजापति, अनुपमा में आएंगी नजर

अनुपमा के नये कास्ट के लिए कई एक्टर्स से मेकर्स अप्रोच कर रहे हैं. खबरें थी कि छोटी अनु का रोल लीप के बाद ऑरा भटनागर निभाएंगी. कहा जा रहा है कि उनका नाम लगभग तय है. ऑरा बैरिस्टर बाबू और सुहागन जैसे शोज में काम कर चुकी है. राजन शाही के प्रोडक्शन ने ऑरा के माता-पिता से संपर्क किया जो स्वाभाविक रूप से कॉल से खुश थे. इसके बाद ऑरा ने छोटी अनु के किरदार के लिए ऑडिशन दिया. वहीं, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो प्रिंसी प्रजापति, अनुपमा में एंट्री लेंगी. प्रिंसी की भूमिका के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वह अनुपमा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. प्रिंसी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं और उन्हें धारावाहिक मैं हूं अपराजिता में उनकी किरदार के लिए आज भी फैंस जानते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें