22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: सीरियल में नजर नहीं आएगा ये शख्स! शो में होगी मौत, शाह हाउस में पसरेगा मातम

अनुपमा का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे कि एक बार फिर से अनुज-अनुपमा अलग हो जाएंगे. प्रोमो में अनुज की झलक नहीं दिखी थी. वहीं, शो को लेक अलग-अलग तरह की खबरें चल रही है. कहा जा रहा है अब शो का एक कैरेक्टर शो छोड़ने वाला है.

Anupama: स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. हालांकि कुछ समय पहले इसने टीआरपी लिस्ट में नंबर वन वाला स्थान खो दिया. अनुपमा अब दूसरे नंबर पर आ गया है और इसकी लोकप्रियता में गिरावट देखी गई है. मेकर्स शो को फिर से दिलचस्प बनाने के लिए नये टर्न एंड ट्विस्ट लेकर आ रहे है. अब कहा जा रहा है कि सीरियल में जल्द ही छोटा सा लीप आएगा क्योंकि नया प्रोमो उसी ओर इशारा कर रहा है. अनुपका अमेरिका चली जाएगी और उसके साथ कोई नहीं होगा. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि वनराज का परिवार बिखर जाएगा. वनराज खुद रिहैब सेंटर में चला जाएगा और किंजल-तोशू विदेश चले जाएंगे. इस बीच शो को लेकर नया अपडेट आया है.

अनुपमा-अनुज होंगे अलग?

अनुपमा का नया प्रोमो देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे कि एक बार फिर से अनुज-अनुपमा अलग हो जाएंगे. प्रोमो में अनुज की झलक नहीं दिखी थी. ट्रैक के बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने पहले फिल्मीबीट को बताया, “क्रिएटिव टीम ने आगामी एपिसोड में दर्शकों के लिए एक विशेष मोड़ की योजना बनाई है. अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना आखिरकार पूरा हो जाएगा; हालांकि, हर चीज की एक कीमत होती है. जब पूछा गया कि अमेरिका में अनुज-अनुपमा साथ होंगे. इसपर सूत्र ने कहा, “ट्रैक के बाद दर्शक आश्चर्यचकित हो जाएंगे. मैं बस इतना ही कह सकता हूं.”

इस किरदार की होगी मौत!

टेलीएक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वनराज को रिहैब सेंटर जाने से बा रोकेगी, लेकिन वनराज नहीं सुनेगा. वहीं, बा, डिंपी और तपिश के रिश्ते पर सवाल उठाएगी. इसपर डिंपी बा पर काफी गुस्सा करेगी और उन्हें काफी बुरा-भला कहेगी. डिंपी, बा से कहेगी कि वो अकेले रहने के लायक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बा को हार्ट अटैक आ जाएगा. क्या बा सीरियल को छोड़ रही है. हालांकि इस बारे में कुछ कन्फर्म कहा नहीं गया है, लेकिन फैंस के मन में ये सवाल जरूर आएगा.

Also Read: Anupama: अनुज से तलाक लेगी अनुपमा! हमेशा के लिए हो जाएगी शाह परिवार से दूर, क्यों जाएगी अमेरिका?

छोटी अनु का किरदार भी होगा खत्म?

वहीं, कहा जा रहा है कि छोटी अनु की मौत हो जाने से अनुपमा सदमे में कपाड़िया हाउस छोड़ देंगी. जी हां इन-दिनों ट्रैक जहां मालती देवी के इर्द-गिर्द घूम रहा है. वह छोटी अनु को भड़का रही है और आगे हम देखेंगे कि मालती देवी ने छोटी अनु को मारने की चेतावनी दी है. ऐसा हो सकता है कि वह दीये में गिरकर जल जाएगी. इससे छोटी अनु के दिल में बड़ा डर पैदा हो जाता है. आगे अनुपमा आखिरकार अमेरिका में नजर आएंगी. वह सब कुछ खो देती है, अपना पति, अपनी बबली और सब कुछ और उसे अपना जीवन अकेले ही जीना पड़ता है. ऐसा लगता है कि छोटी अनु अब नहीं रही और उसकी मृत्यु हो गई, जिसके कारण उसने अनुज का साथ हमेशा के लिए छोड़ दिया.

कुंवर अमरजीत सिंह ने कही थी ये बात

वहीं, कुंवर अमरजीत सिंह ने अपने किरदार को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था, तपिश स्वीट है , मासूम है और अनुपमा उसे पसंद करती है. मुझे उम्मीद है कि यह लड़का अनुपमा को ठीक करने और समर की मौत के बाद की कमी को पूरा करने में सक्षम होगा. मुझे याद है जब मैं अपने घर में विश्व कप मैच देख रहा था तो मुझे एक फोन आया और अचानक मुझे प्रोडक्शन से फोन आया कि उनके पास कुछ आने वाला है और यदि मैं उपलब्ध हूं. उसके बाद मैं उनके ऑफिस गया. अगले दिन मुझे मेरी लाइनें मिल गईं, मौके पर ही हमने ऑडिशन दिया और ऑडिशन के तुरंत बाद उन्होंने मुझसे बदलावों और कहानी के बारे में बात की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें