16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: समर की मौत के बाद ये शख्स थामेगा डिंपी का हाथ! नये किरदार की एंट्री से आएगा तूफान, आएंगे ये 5 ट्विस्ट

अनुपमा सबसे अधिक रेटिंग वाले टेलीविजन शो के रूप में अपना नंबर वन पर अपना स्थान बनाए हुए है. शो में इन दिनों खूब सारा ड्रामा दिखाया जा रहा है. समर की मौत ने दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. आने वाले दिनों में कई सारे टर्न आने वाले है.

Anupama: अनुपमा में इन दिनों खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिल रहा है. रूपाली गांगुली, सुधांशु पांडे, गौरव खन्ना स्टारर शो टीआरपी रेस में नंबर एक पर बना हुआ है. समर की मौत वाला ट्रैक इन दिनों सीरियल में दिखाया जा रहा है. फैंस इस ट्रैक को देखकर काफी इमोशनल हो गए है और उन्हें इंतजार है कि मेकर्स इसमें नया ट्विस्ट लेकर कब आते है. वनराज और अनुपमा अपने बेटे को खोरप बुरी तरह से टूट चुके है. दूसरी तरफ समर की पत्नी डिंपी जो मां बनने वाली है, गहरे सदमे में है. अनुज इस हादसे के बाद सहीं से सोच नहीं पा रहा है. वनराज उसे अपने बेटे का कातिल मान रहा है. हालांकि अनुज ने अपना पक्ष अनु के पास रखा है, लेकिन वो कुछ बोल नहीं रही. अनुज अनु से मिलने आता है लेकिन वनराज उसे घर में घुसने नहीं देता. अनुपमा वनराज को रोकती है और अनुज से कहती है कि उसे कुछ समय चाहिए और उसे जाने के लिए कहती है. बापूजी और बा का भी रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि उन्होंने खुद को संभाला हुआ है क्योंकि अभी उन्हें पूरे परिवार को संभालना है. शो में आने वाले दिनों में कई टर्न आने वाले है, ऐसे में हम आपको बताते है 5 बड़े ट्विस्ट, जिसे देख दर्शक शॉक्ड हो जाएंगे.

अनुपमा में मालती देवी की री-एंट्री

अनुपमा अपने बेटे समर को खोने के बाद गहरे सदमे हैं और उसने अनुज को अपने निजी जीवन से दूर करने का फैसला किया. वो कहती है कि वह जिस नुकसान का शोक मना रही है वह उसके बेटे का है, अनुज का नहीं. ये सुनकर अनुज भावनात्मक रूप से हिल जाता है. वो अनुपमा का दुख बांटने में नाकाम होता है. आने वाले एपिसोड में अनुज की मां मालती देवी की वापसी हो सकती है. मालती का दोबारा आना शो में एक नया मोड़ ला सकता है. वो अपने बेटे के दर्द को कम करने की कोशिश करती दिखेगी.

वनराज चलेगा नयी चाल

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा शाह हाउस में रहने का फैसला करती है. वनराज एक बार फिर से अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दरार पैदा करेगा. वह इस बार सारी हदें पार कर देगा और फिर से अनु के करीब आने की कोशिश करेगा, क्योंकि वह वैसे भी काव्या को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है कि अनु और अनुज अलग होंगे, लेकिन तलाक नहीं लेंगे.

Also Read: Anupama: बिग बॉस 17 में जाने को लेकर अनुपमा के बेटे समर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरे माता-पिता इसके…
अनुज देगा अनुपमा का फिर से साथ

अनुपमा के छोटे बेट समर की जान सोनू ने ली है. सोनू, अनुज को मारना चाहता था, लेकिन बीच में समर आ गया. समर की वजह से अनुपमा की जिंदगी से खुशी छीन गई. आगे दर्शक देखेंगे कि समर को वो न्याय दिलाने की कोशिश करेगी. यह लड़ाई कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि सोनू एक बड़ा नेता का बेटा है. आगे आने वाली कठिन लड़ाई में अनुज अपनी अनु का साथ देगा. वो अनुपमा को सहायता प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लेता है.

सोनू के खिलाफ केस करेगी अनुपमा

समर को न्याय दिलाने के लिए अनुपमा सोनू के खिलाफ केस लड़ेगी. कहा जा रहा है कि शो में नये शख्स की एंट्री हो रही है. एक वकील की एंट्री होगी, जो समर का केस लड़ेगा. अटकलें लगाई जा रही हैं कि प्रोडक्शन हाउस वकील की भूमिका निभाने के लिए जाने-माने नामों से बातचीत कर रहा है. एक सूत्र ने फिल्मीबीट को बताया, “समर की मौत के बाद निर्माता एक उचित ट्रैक तैयार करने में व्यस्त हैं. समर की मौत और अनुपमा की भावनात्मक प्रतिक्रिया वाले सीक्वेंस ने सभी को चौंका दिया है. प्रोडक्शन दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है और गुणवत्तापूर्ण एपिसोड वितरित करें. ऐसी चर्चा है कि अनुपमा को सोनू के खिलाफ मामला लड़ने में मदद करने के लिए एक वकील प्रवेश कर सकता है.

डिंपल का हाथ थामेगा ये शख्स

डिंपल ये मानने को तैयार नहीं है कि उसका पति समर अब इस दुनिया में नहीं है. समर और डिंपी अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे. इस बीच ही समर की मौत हो गई. इस सबके बीच कयास लगाया जा रहा है कि निर्मित फिर से अनुपमा में एंट्री करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सागर पारेख के शो से बाहर आने के बाद निर्मित अनुपमा में वापसी करेंगे. हालांकि मेकर्स ने इसपर अभी तक कुछ नहीं कहा है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि समर के निधन के बाद ऋषभ जयसवाल शो में नजर आ सकते हैं. उम्मीद है कि वह एक बार फिर डिंपल के साथ जोड़ी बनाने वाले हैं. निर्मित ने डिंपी के पहले पति का किरदार निभाया था. शो में लौटने पर ऋषभ ने कहा, “हां, मैं अनुपमा में लौटने के लिए बातचीत कर रहा हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें