19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: तोशु-किंजल के बाद अब इस शख्स ने शो को कहा अलविदा, बोली- अचानक दस्तक हुई और…

Anupama: सीरियल अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसकी वजह कई स्टार्स शो को छोड़ने की अनाउंसमेंट कर रहे हैं. जहां बीते दिनों किंजल, डिंपी, तोशु ने बाहर होने की घोषणा की. अब इसमें आध्या का नाम भी जुड़ गया है.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा वर्तमान में भारतीय टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल्स में से एक है. शो के एक भी एपिसोड को दर्शक मिस नहीं करते हैं. यही वजह है कि ये टीआरपी चार्ट में टॉप पर अपनी जगह बनाए रखता है. अब राजन शाही का शो लीप लेने के लिए तैयार है. जिसके बाद नई कहानी के साथ नए स्टारकास्ट जुड़ेंगे और पुराने कई कलाकार शो को अलविदा कहेंगे. इस बीच, आध्या की भूमिका निभाने वाली ऑरा भटनागर ने भी शो छोड़ दिया है.

और्रा भटनागर ने अनुपमा को कहा अलविदा

और्रा भटनागर, जिन्होंने अनुपमा में आध्या की भूमिका निभाई, ने 9 अक्टूबर, 2024 को शो के लिए अपना आखिरी एपिसोड शूट किया. शो ने जब बीते कुछ महीनों पहले पांच साल का लीप लिया था, तब वो सीरियल में अनु और अनुज की बेटी बनकर आई थी. उनके नेगिटिव किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. अब, जैसे ही शो में उनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है, ऑरा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखा और अनुपमा स्टार कास्ट के साथ अपने यादगार पलों को शेयर किया.

और्रा भटनागर ने शूट के आखिरी दिन किया इमोशनल पोस्ट

अपने आखिरी दिन के बारे में बात करते हुए और्रा भटनागर ने लिखा, “वे कहते हैं कि अलविदा कहता बहुत कठिन होता है और मैंने 9 अक्टूबर को इसे एक्सपीरियंस किया. फैक्ट यह है कि यह मेरा आखिरी दिन था, एक रात की शूटिंग और मैं शूटिंग करने वाली एकमात्र कलाकार थी, जिसने ऐसा किया.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर क्या कहा और्रा भटनागर ने

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के साथ अपनी अच्छी यादों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “शूटिंग के बीच अपनी वैनिटी में अकेले बैठे हुए जब मैंने पर्दा सरकाया तो मैंने खुद को जंगल में पाया, दूर थोड़ा कोहरा था और कुछ गर्मी के साथ ठंडी बूंदाबांदी हो रही थी. अनुपमा सेट पर मेरे पहले दिन की झलकियां देखीं और फिर हमलोग रील बनाकर एक दूसरे संग जुड़ने लगे. मम्मी अनुपमा के साथ मेरे समय – @rupaliganguly और उनके लंबे दयालु हग और पॉप्स के साथ लंच का समय – @gauravchannaofficial बहुत याद आएगा.”

ऑरा ने अनुपमा की टीम को दी बधाई

अनुपमा की टीम के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए उन्होंने आगे कहा, “दरवाजे पर अचानक दस्तक हुई और मैं अचानक जिंदा हो गई. अलग होना मुश्किल था…रास्ते में मैं @rajan.shahi.543 सर को विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहती थी.” बता दें कि निशि सक्सेना (डिम्पी), निधि शाह (किंजल), कुंवर अमरजीत सिंह (टीटू) और गौरव शर्मा (तोशु) सहित कुछ कलाकारों ने शो से बाहर होने की घोषणा की है.

Also Read- Anupama: अनुपमा के बेटे तोशु ने छोड़ा शो, बोले- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

Also Read- Anupama Upcoming Twist: आग में जलकर डिंपी की होगी मौत, ये शख्स होगा जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें