11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: तोशु के बाद अब अनुपमा की बहू ने 4 साल बाद छोड़ा शो, बोली- कभी आसान नहीं…

Anupama: सीरियल अनुपमा में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद रूपाली गांगुली को छोड़कर बाकी सारे स्टारकास्ट को बाहर जाना होगा, क्योंकि कहानी अब आध्या के इर्द-गिर्द घूमेगी. इसी बीच अब किंजल ने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की है.

Anupama: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद नए कलाकारों की एंट्री होगी और पुराने स्टार्स बाहर हो जाएंगे. मेकर्स की ओर से बीते दिनों शो का नया प्रोमो भी जारी किया गया, जिसमें बड़ी आध्या को दिखाया गया और अनुपमा भी अलग स्टाइल में दिखी. अलीशा परवीन और शिवम खजूरिया सीरियल के नए लीड होंगे और कहानी उनके ही इर्द-गिर्द घूमेगी. अब किंजल की भूमिका निभाने वाली निधि शाह ने शो छोड़ने की अनाउंसमेंट की है.

निधि शाह ने सीरियल अनुपमा को कहा अलविदा

निधि शाह सीरियल को छोड़कर काफी इमोशनल है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, “भारी मन से, मैं किंजू बेबी उर्फ ​​किंजल को अलविदा कहती हूं. साढ़े चार साल के बाद, मेरे लिए अपने प्रिय कैरेक्टर किंजल को अलविदा कहने का समय आ गया है. यह जर्नी मेरी कल्पना से भी परे रही है. एक ऐसे शो का हिस्सा बनना जो लगातार भारतीय टेलीविजन पर नंबर एक रहा है, एक आशीर्वाद है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगी.”

अनुपमा के निर्माता को निधि शाह ने दिया धन्यवाद

उन्होंने किंजल की भूमिका निभाने का अवसर देने के लिए भगवान और अनुपमा के निर्माता राजन शाही के प्रति आभारी भी व्यक्त किया. एक्ट्रेस ने कहा, शो को अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता और वह अनुपमा में अपना एक टुकड़ा छोड़ रही हैं. सभी स्टारकास्ट और क्रू को धन्यवाद, जिन्होंने अब तक मेरा साथ दिया है. पोस्ट खत्म करते हुए उन्होंने अपने फैंस और दर्शकों को उन पर प्यार बरसाने के लिए धन्यवाद दिया.

एक नई जर्नी की ओर से निकल गई हैं निधि शाह

निधि ने आगे कहा, “हालांकि आगे बढ़ना मुश्किल है, लेकिन मुझे पता है कि यह सिर्फ शुरुआत है. यहां नए चैप्टर और आगे और भी खूबसूरत यात्राएं हैं. आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद.” जैसे ही निधि ने वीडियो शेयर किया और अनुपमा छोड़ने की अनाउंसमेंट की. हर कोई दुखी हो गया.” एक यूजर ने लिखा, ”आपके बिना सीरियल अधूरा सा लगता है. हमारी किंजल.”

Also Read- Anupama: अनुपमा के बेटे तोशु ने छोड़ा शो, बोले- मुझे नहीं लगता कि 21 साल…

Also Read- Anupama Upcoming Twist: आग में जलकर डिंपी की होगी मौत, ये शख्स होगा जिम्मेदार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें