11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Star Parivaar Karega Welcome 2021 : रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय देंगे दमदार परफॉरमेंस, अपने लुक से हैरान करेंगी ‘अनुपमा’

anupama aka rupali ganguly and vanraj aka sudhanshu pandey turn hosts for star parivaar karega welcome 2021 special performance bud: नये साल का वेलकम करने के लिए लिए टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से तैयार है. न्यू ईयर इवेंट 'स्टार परिवार करेगा वेलकम 2021' इस रविवार यानी 27 दिसंबर को नेशनल टेलीविजन पर दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मौके पर 2020 की सबसे लोकप्रिय और ट्रेंड सेटिंग जोड़ी अनुपमा शाह (रूपाली गांगुली) और वनराज शाह (सुधांशु पांडे) अपने नए अवतार से आपको चौकाएंगे.

Rupali Ganguly and Sudhanshu Pandey : नये साल का वेलकम करने के लिए लिए टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह से तैयार है. न्यू ईयर इवेंट ‘स्टार परिवार करेगा वेलकम 2021’ इस रविवार यानी 27 दिसंबर को नेशनल टेलीविजन पर दर्शकों को लुभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मौके पर 2020 की सबसे लोकप्रिय और ट्रेंड सेटिंग जोड़ी अनुपमा शाह (रूपाली गांगुली) और वनराज शाह (सुधांशु पांडे) अपने नए अवतार से आपको चौकाएंगे. दोनों को पहली बार इस खूबसूरत शाम दमदार परफॉरमेंस के साथ साथ होस्‍ट करते हुए भी जाएगा.

रूपाली गांगुली ने इस बारे में स्‍पॉटब्‍वॉय से खास बातचीत में कहा, “मैं सुपर एक्‍साइटिड हूं और स्टार परिवार करेगा वेलकम 2021 को होस्‍ट करने और प्रदर्शन करने के लिए बेहद खुश हू. स्‍टार प्‍लस ने हमेशा मुझे अलग-अलग भूमिकाएं दी हैं, जिन्होंने मुझे अनुमति दी है एक कलाकार के रूप में खुद को तलाशने के लिए. मैं प्यार से भरे इस विशाल परिवार का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं.’

वहीं सुधांशु पांडेय ने कहा,’ मैं यह अवसर पाकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मेरी को- स्‍टार रूपाली गांगुली (अनुपमा शाह) के साथ हमने अपने होस्टिंग के साथ-साथ अपने स्‍पेशल डांस परफॉरमेंस के लिए प्रैक्टिस और शूटिंग का आनंद लिया है. मुझे उम्मीद है कि हमारे दर्शक रूपाली गांगुली (अनुपमा) को नए अवतार में देखकर खुश होंगे और मैं पहली बार स्‍टेज शेयर कर रहा हूं.’

बता दें कि कुछ महीनों से टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ नंबर एक पर है. ‘अनुपमा’ शो में रूपाली गांगुली, अनुपमा का किरदार निभाती हैं. सुधांशु पांडे वनराज और मदालसा शर्मा काव्‍या के रोल में हैं. शो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. वनराज और काव्‍या के अफेयर ने लोगों का ध्‍यान खींचा है तो अनुपमा के फैमिली को सपोर्ट करने के लिए किसी भी हद तक जाने की लोग तारीफ कर रहे हैं.

Also Read: करिश्मा तन्ना रेड शॉर्ट ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ तेरा ख्याल भी हम…’

शो के जारी ट्रैक की बात करें तो, सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में एक दिलचस्‍प मोड़ आनेवाला है. अनुपमा को स्‍कूल में जॉब मिल गई है. वनराज की नौकरी खतरे में है. वनराज को लगता है कि वह नौकरी बचाने के लिए अपने बॉस को मना लेगा. वहीं काव्या ने अपनी नौकरी बचाने के लिए अपने नए बॉस को इंप्रेस करना शुरू कर दिया है. काव्या वनराज को धोखा देने के लिए तैयार है और नए बॉस के साथ करीबियां बढ़ा ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें