22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अमेरिका में 5 साल बाद अनुज से दोबारा मिलने पर अनुपमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- नियति ने उसके लिए कुछ…

अनुपमा लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. टीआरपी चार्ट पर सीरियल सबसे आगे है. अनुपमा और अनुज के जीवन में नए मोड़ आएंगे. आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद अनुज और अनुपमा आमने-सामने होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और अनुज का प्यार फिर से कैसे जागेगा.

Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सीरियल में कुछ नये किरदारों की एंट्री हुई है और बाकी पुराने किरदार इसमें बने हुए है. शो में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा, यशदीप के घर में रह रही है. किंजल उससे वहां मिलने आती है. बीजी अपने बेटे यशदीप को बताती है कि अनुपमा ने अपनी जिंदगी में बहुत दर्द और दुख झेला है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो में दर्शक बहुत कुछ नया देखेंगे. अनुज और श्रुति अनुपमा से मिलने के लिए यशदीप के घर जाते है. वहीं, शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट आएगा, जब अनुज और अनुपमा पांच साल के बाद पहली बार मिलेंगे. इसपर रूपाली ने चुप्पी तोड़ी है.

अनुपमा और अनुज मिलेंगे पांच साल बाद

अनुपमा लगातार दर्शकों का दिल जीत रही है. टीआरपी चार्ट पर सीरियल सबसे आगे है. अनुपमा और अनुज के जीवन में नए मोड़ आएंगे. आखिरकार एक लंबे इंतजार के बाद अनुज और अनुपमा आमने-सामने होंगे. यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और अनुज का प्यार फिर से कैसे जागेगा. फिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुपमा के लिए यह भावनाओं की एक उतार-चढ़ाव भरी सवारी रही है. धीरे-धीरे और लगातार, अनुपमा अपनी जड़ों को ध्यान में रखते हुए खुद को अमेरिका की संस्कृति में ढाल रही है.

रूपाली गांगुली ने कही ये बात

रूपाली गांगुली ने आगे कहा, अनुपमा का इरादा अमेरिका में अपनी पहचान बनाने का है. उसे वहां रोजगार भी मिला है, लेकिन नियति ने उसके लिए कुछ और ही योजना बना रखी है. अनुपमा और अनुज अलग होने के बाद अमेरिका में एक-दूसरे से मिले हैं. यह निश्चित रूप से MaAn फैंस के लिए एक मुस्कान और खुशी की भावना लाएगा. आगे क्या होगा इसकी अपेक्षा करें.” बता दें कि लीप के बाद पहली बार अनुज और अनुपमा एक-दूसरे से मिलेंगे.

Also Read: Anupama: अनुज की बहन मुक्कू के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अनुपमा छोड़ अब इस नये शो में आएगी नजर

अनुपमा का लेटेस्ट एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोशू के बिहवेयिर से अनुपमा काफी दुखी हो जाती है. किंजल रोती है और माफी मांगती है. अनुपमा कहती है कि मुझे माफ कर दो क्योंकि मुझे बचपन में ही उसे थप्पड़ मारना चाहिए था और उसे सुधारना चाहिए था. यशदीप कहते हैं कि अनुपमा एक मां हैं, अगर उनके बच्चे उन्हें नजरअंदाज करेंगे तो वह दर्द सह लेंगी. बीजी, यशदीप को बताती है कि अनुपमा से मिलने कोई आया था और वो उसे जोशी बेन कहकर बुला रहा था. दूसरी तरफ वनराज घर आता है और बच्चों को खेलते हुए सुनता है. तभी अंश वनराज पर गेंद फेंकता है और दोष माही पर लगा देता है. माही, वनराज से माफी मांगती है और कहती है कि उसने ऐसा नहीं किया है. वनराज उसपर चिल्लाता है, तभी काव्या वहां आ जाती है. वनराज उससे सच बताने के लिए कहता है.

अबतक क्या दिखाया गया अनुपमा में?

अबतक आपने अनुपमा में देखा कि माही हॉस्टल जाने के लिए तैयार होती है. बा आती है और उसे उपहार देती है और उसे अच्छे से पढ़ाई करने के लिए कहती है. अंश और ईशानी भी उसे गिफ्ट देते है. काव्या उसे गुडबॉय कहती है. माही वनराज के पास जाकर अपने दिल की बात कहती है. माही कहती है कि पापा….मैं आपसे प्यार करती हूं, हालांकि आप मुझसे नफरत करते हैं लेकिन मैं फिर भी आपसे बहुत प्यार करती हूं. वह पूछती है कि क्या मैं जाने से पहले तुम्हारे साथ सेल्फी ले लूं क्योंकि मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि मेरे पापा एक अदृश्य आदमी हैं. काव्या के धोखे को याद करते हुए वनराज उठकर चला जाता है. तभी बाबूजी आते है और माही को वापस ले आते है. बाबूजी माही को घर में रहने के लिए कहते है और वनराज को समझाते है. हालांकि वो उनकी बातों से सहमत नहीं होता है.

Also Read: Ramayana: गदर 2 के बाद सनी देओल की चमकी किस्मत, रामायण में निभाएंगे ये किरदार, रणबीर कपूर के साथ करेंगे काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें