21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘Anupama’ की रूपाली गांगुली ने शादी के दिन पति से पूछा था ये सवाल, बेहद दिलचस्प है एक्ट्रेस की लवस्टोरी

Rupali Ganguly Personal Life : सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्‍ट में नंबर एक पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा का रोल निभा रही हैं. सिंपल साड़ी, बड़ी सी बिंदी और लंबी सी चोटी किए हुए रूपाली शो की जान है. लेकिन क्या आप जानते है असल जिंदगी में एक्ट्रेस के पति कौन है. तो चलिए आपको बताते है रुपाली की दिलचस्प लवस्टोरी.

Rupali Ganguly Personal Life : सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) इन दिनों लगातार टीआरपी लिस्‍ट में नंबर एक पर बना हुआ है. शो में रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा का रोल निभा रही हैं. सिंपल साड़ी, बड़ी सी बिंदी और लंबी सी चोटी किए हुए रूपाली शो की जान है. लेकिन क्या आप जानते है असल जिंदगी में एक्ट्रेस के पति कौन है. तो चलिए आपको बताते है रुपाली की दिलचस्प लवस्टोरी.

असल जिंदगी में रूपाली गांगुली के ये है पति

रियल लाइफ में रूपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. रूपाली और अश्विन 12 सालों से दोस्त थे और कब ये दोस्ती प्यार में बदल गई पता ही नहीं चला. शादी से करीब 5 साल पहले दोनों को एहसास हुआ कि वो दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे है. अश्विन उनसे शादी करने के लिए विदेश की नौकरी छोड़ कर आए थे.

रूपाली और अश्विन ने की थी कोर्ट मैरिज

रूपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, हम दोनों शाही शादी करना पसंद नहीं करते थे तो इसलिए हमने कोर्ट मैरिज की. 2013 में 6 फरवरी को एक्ट्रेस ने अश्विन से शादी की थी. रूपाली की शादी इतनी जल्दबाजी में हुई थी कि उन्हें साड़ी के साथ के ब्लाउज सिलवाने का भी समय नहीं मिला था. इस कारण उन्होंने पुरानी साड़ियों के ब्लाउज को मैच करके ही काम चलाया था.

Also Read: PHOTOS : करिश्मा तन्ना के लेटेस्‍ट फोटोशूट ने लगाई आग, बेडरूम फोटोशूट से फैंस के उड़ा चुकी है होश

शादी पर अश्विन के लेट आने पर…

एक्ट्रेस ने अपने शादी के बारे में बात करते हुए बताया था कि शादी वाले दिन वो लेट से फेरे लेने के लिए आए थे. ऐसे में रूपाली काफी घबरा गई थी और उनके मन में कई सारे सवाल भी आने लगे थे. जिसके बाद उन्होंने अश्विन को फोन कर पूछा कि कही वो भाग तो नहीं गए. जिसके बाद वो आए और दोनों की शादी हो गई.

सोशल मीडिया पर पति संग फोटोज करती है शेयर

रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अनुपमा शो में संस्कारी बहू जैसी दिखने वाली एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी बोल्ड एंड स्टाइलिश है. इंस्टाग्राम पर उनकी बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत तसवीरें मौजूद है. एक्ट्रेस अपने पति अश्विन के साथ भी कई फोटोज पोस्ट करती रहती है. इन तसवीरों के साथ वो मजेदार कैप्शन भी लिखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें