Anupama: शो से अचानक रिप्लेस किए जाने पर राही ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन बोलीं- ये शॉकिंग और निराशाजनक है

Anupama: अलीशा परवीन ने अक्टूबर 2024 में अनुपमा में एंट्री ली थी. सीरियल में वह राही का किरदार निभाती थी. हालांकि अब वह शो का हिस्सा नहीं है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें शो से रिप्लेस किया गया है.

By Divya Keshri | December 21, 2024 2:50 PM
an image

Anupama: सीरियल अनुपमा में अब अलीशा परवीन नजर नहीं आएंगी. अलीशा ने शो को अलविदा कह दिया है और फैंस उनके इस फैसले से हैरान है. हालांकि अलीशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उन्हें बिना बोले ही शो से बाहर कर दिया गया है. अलीशा ने मेकर्स के फैसले पर हैरानी जताई है. इस बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इसे लेकर बात की.

अलीशा परवीन ने अनुपमा छोड़ने पर किया रिएक्ट

अलीशा परवीन ने कंफर्म कर दिया कि वह अनुपमा का अब हिस्सा नहीं है. ईटाइम्स संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, ”ये शॉकिंग और निराशाजनक है. मुझे नहीं पता कि आखिर में क्या हुआ और मुझे क्यों रिप्लेस किया गया. आज मेरा अनुपमा के सेट पर आखिरी दिन है. यह एक शानदार मौका था और शिवम खजूरिया के साथ मेरी केमेस्ट्री को सबने काफी पसंद किया था. लेकिन मुझे कोई आइडिया नहीं है कि मुझे अचानक क्यों रिप्लेस किया गया.”

अलीशा परवीन ने कहा- पूरी तरह से…

अलीशा परवीन ने बताया, मुझे कल इस फैसले के बारे में बताया गया. मैं पूरी तरह से क्लूलेस हूं, लेकिन ऐसा होता है कभी-कभी. मैं अपने फ्यूजर प्रोजेक्ट्स पर अब फोकस करूंगी. वहीं, अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही, प्रेम को उसके प्रप्रोजल का जवाब देती है. वह उसे एक वॉइस नोट भेजती है. अनु, राही से प्रेम को लेकर बात करती है. अनु कहती है कि माही, प्रेम से प्यार करती है. ये सुनकर राही शॉक्ड हो जाती है और कुछ नहीं कहती. उसकी आंखों में आंसू आ जाते हैं. राही को लगता है कि भगवान उसे सजा दे रहे हैं. अनु उससे पूछती है कि उसकी आंखों में आंसू क्यों आए. राही, प्रेम को भेजे गए अपने वॉइस नोट को डिलीट कर देती है, ताकि प्रेम उसे ना सुन पाए.

Also Read- Anupama: 2 महीने में ही शो को अलविदा कहने पर राही ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन ने कहा-मुझे नहीं पता ये क्यों हुआ

Also Read- Anupama: राही के लिए फूट-फूटकर रोएगा प्रेम, होगी गुंडों से खतरनाक लड़ाई, क्या अनु जान पाएगी दोनों के प्यार के बारे में

Exit mobile version