13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: 2 महीने में ही शो को अलविदा कहने पर राही ने तोड़ी चुप्पी, अलीशा परवीन ने कहा-मुझे नहीं पता ये क्यों हुआ

Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा में इसी साल अक्टूबर में अलीशा परवीन ने एंट्री ली थी. हालांकि अब वह रूपाली गांगुली के शो को अलविदा कह रही है. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

Anupama: रूपाली गांगुली अभिनीत अनुपमा में इसी साल अक्टूबर में 15 साल का लीप आया था. लीप के बाद गौरव खन्ना, मदालसा शर्मा, निधि शाह, सुधांशु पांडे सहित कई अन्य एक्टर्स ने शो छोड़ दिया. लीप के बाद राही के किरदार में अलीशा परवीन की एंट्री हुई. सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही कि अलीशा शो को अलविदा कहने वाली है. इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

अनुपमा को अलविदा कह रही राही

अलीशा परवीन ने राजन शाही के शो अनुपमा में अक्टूबर 2024 में एंट्री ली थी. दो महीने बाद ही एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का मन बना लिया. इंडिया फोरम ने जब इस बारे में एक्ट्रेस से पूछा तो, एक्ट्रेस ने कहा, ”हां, मैं शो छोड़ रही हूं. हालांकि फैंस उनके शो छोड़ने की बात से काफी दुखी होंगे. अलीशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”मैंने शो नहीं छोड़ा, लेकिन मुझे नहीं पता ये आखिर क्यों हुआ. सबकुछ सही था, लेकिन मुझे समझ नहीं आ रहा ये अचानक क्यों हुआ. ये मेरे लिए भी शॉकिग है, लेकिन राही और आध्या के किरदार को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया. मैंने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की थी, लेकिन अचानक क्या हुआ इसके पीछे की वजह नहीं पता.”

A6Ybnvzbwu6Oaaaaaelftksuqmcc

जानें अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा

अनुपमा के ट्रैक की बात करें तो सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही, प्रेम के बारे में सोचती है और खुद से कहती है उसे प्रेम से प्यार है. अनु उससे कहती है कि प्रेम एक अच्छा लड़का है, लेकिन वह कुछ दर्द छुपा रहा है. अनु उससे पूछती है वह प्रेम के बारे में क्या सोच रही. राही ये सुनकर चौंक जाती है. राही फैसला करती है कि वह प्रेम के बारे में अनु से बात करेगी. अनु, राही को बताती है कि माही, प्रेम से बहुत प्यार करती है. अनु कहती है माही बचपन से ही काफी परेशान रही है और अगर उसे प्रेम नहीं मिला तो वह खुद को संभाल नहीं पाएगी. राही को समझ नहीं आता कि वह इसपर क्या बोले. राही की आंखों आंसू आ जाते हैं. अनु उससे पूछती है वह क्यों रो रही है.

Also Read- Anupama: राही के लिए फूट-फूटकर रोएगा प्रेम, होगी गुंडों से खतरनाक लड़ाई, क्या अनु जान पाएगी दोनों के प्यार के बारे में

Also Read- Anupama: शो में अनुज की वापसी पर रूपाली गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अनुपमा की जिंदगी का…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें