17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama और ये रिश्ता क्या कहलाता है का होगा महाएपिसोड, रक्षाबंधन के एपिसोड में आएंगे ये बड़े ट्विस्ट, देखने से पहले जान लीजिए

रक्षाबंधन पर अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का महासंगम होने वाला है. दोनों एपिसोड के साथ आने पर एपिसोड में क्या खास होगा, ये जानने के लिए फैंस उत्सुक है.

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा में ऐसा टर्न आएगा, जिसके बारे में दर्शकों ने सोचा नहीं होगा. अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का मिलन होने वाला है. रक्षाबंधन के मौके पर दोनों सीरियल्स के कलाकार साथ आएंगे. इससे एपिसोड और ज्यादा मजेदार और दिलचस्प होगा. नया प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें अनुपमा और अभीरा साथ दिख रही है. दोनों को देखकर फैंस उत्साहित हो गए है और वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का महासंगम

स्टार प्लस ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है का महासंगम होगा. प्रोमो के कैप्शन में लिखा है. बड़ा ही अनोखा है आपके और हमारे प्यार का बंधन. इसी प्यार और अपनेपन के साथ, इस बार मनाइए रक्षाबंधन स्टार प्लस के आपके चहेते सदस्यों के संग. वीडियो में अनु को अभीरा राखी बांधती है. अनु उसे मिठाई खिलाती है और फिर दोनों गले मिलते हैं. दोनों को साथ देख फैंस एक्साइटेड हो गए है. साथ ही शो में क्या ट्विस्ट आएगा, ये भी जानना चाहते हैं.

Also Read- Anupama Twist: ऑटो ड्राइवर बनने के लिए मजबूर हुई अनुपमा, आध्या को कार में देख उसके पीछा दौड़ा अनुज

Also Read-Anupama Twist: अनुपमा और अनुज की जिंदगी बर्बाद करने लौटा ये पुराना दुश्मन, आध्या को मिली नयी पहचान

उदयपुर जाएगी अनुपमा

अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के महासंगम एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनीष, अनुपमा को कॉल करके बताएगा कि वो रक्षाबंधन पर एक इवेंट ऑर्गनाइज कर रहा, जिसमे बिछड़े रिश्ते फिर से मिल सकेंगे. भाई-बहनों के साथ-साथ ये दूसरे रिश्तों को भी करीब लाएगा. मनीष, अनु को इवेंट के केटरिंग का जिम्मा देता है. दोनों अपनी जिंदगी के दुखों को लेकर बात करेंगे. जिसके बाद फोन कट जाएगा. हालांकि अनु के मन में कई सवाल है कि वो अहमदाबाद से उदयपुर कैसे जाएगी, क्योंकि यहां चीजें ठीक नहीं है. अनुज ठीक नहीं है और आध्या की खोज जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें