Anupama छोड़ते ही अनुज के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, इस कुकिंग रियालिटी शो में आएंगे नजर, देखें VIDEO

Anupama: गौरव खन्ना ने राजन शाही का पॉपुलर शो अनुपमा छोड़ दिया है. एक्टर के जाने से फैंस काफी दुखी हो गए थे. हालांकि अब एक्टर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आएंगे.

By Ashish Lata | December 21, 2024 6:20 PM
an image

Anupama: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा इन-दिनों सुर्खियों में है. एक के बाद एक कई स्टार्स ने सीरियल को अलविदा कह रहे हैं. सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा के बाद गौरव खन्ना ने भी अनाउंस किया कि वह शो छोड़ चुके हैं और कभी वापस नहीं आएंगे. उनके अचानक जाने से फैंस दुखी हो गए. हालांकि अनुपमा के बाद एक्टर अब नए शो में धमाल मचाएंगे.

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में नजर आएंगे गौरव खन्ना

गौरव खन्ना सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया में नजर आएंगे. इसमें एक्टर अपने कुकिंग स्टाइल से दर्शकों को इम्प्रेस करेंगे.रियालिटी शो का धमाकेदार प्रोमो मेकर्स की ओर से शेयर किया गया. वीडियो की शुरुआत फराह खान से होती है. वह गौरव खन्ना के बगल में खड़ी होकर प्रतियोगियों को एक डिश बनाने का निर्देश देती है. हालांकि डिश ऐसा अजीबो-गरीब है कि हर कोई चेहरा बनाता है.

गौरव खन्ना को नए रियालिटी शो में देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया का नया प्रोमो देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह हमारा अनुज वापस आ गया है.. अब उनका 2.0 वर्जन देखने को मिलेगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”यह रियालिटी शो तो देखना ही पड़ेगा.” फराह खान के साथ गौरव खन्ना क्या मजा आने वाला है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”हाय मेरा दिन बन गया. कितना स्मार्ट लग रहा है गौरव… भाई सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया जीतकर ही आना.”

गौरव खन्ना इन शोज का रह चुके हैं हिस्सा

गौरव खन्ना ने साल 2005 में सिद्धांत के साथ छोटे पर्दे पर डेब्यू किया था. वह आज टीवी इंडस्ट्री के हाईऐस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. ‘ये प्यार ना होगा कम’ और ‘प्रेम या पहेली – चंद्रकांता’ जैसे शो से अपनी पहचान बनाने के बाद अभिनेता ने साल 2021 में राजन शाही की अनुपमा में एंट्री की थी. यहां उनकी और रूपाली गांगुली की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई.

Also Read- Celebrity MasterChef Promo: टीवी के ये 8 स्टार्स अपनी कुकिंग से शो में लगाएंगे मसालेदार तड़का, देखें प्रोमो VIDEO

Exit mobile version