22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama को अलविदा कह रहे अनुज? गौरव खन्ना की पत्नी बोली- मेरा मतलब है कि क्यों नहीं…

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में सिंगल्स में शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मोनिका भदोरिया, मनीषा रानी, पूजा भट्ट का नाम सामने आ रहा है. इस बीच अनुपमा फेम अनुज यानी गौरव खन्ना ने शो में भाग लेने के बारे में बड़ी बात कह दी.

Bigg Boss 17: बिग बॉस ओटीटी 2 की जबरदस्त सफलता के बाद मेकर्स जल्द ही कलर्स टीवी पर बिग बॉस का सीजन 17 लेकर आ रहे है. शो को एक बार फिर से सलमान खान होस्ट करेंगे. शो अक्टूबर के पहले हफ्ते से शुरू होने वाला था. लेकिन निर्माताओं ने शो को अक्टूबर के अंत में शिफ्ट कर दिया है. मेकर्स नहीं चाहते थे कि शो की टीआरपी क्रिकेट विश्व कप मैचों के कारण टीआरपी प्रभावित हो. इस सीजन बिग बॉस के घर में बंद होंगे, इसका खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन आए दिन ऐसे कई सेलेब्स के नाम आते है, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है. शो की थीम सिंगल्स बनाम कपल्स होगी. कंवर ढिल्लों, ऐलिस कौशिक, समर्थ जुरेल और सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा सहित कई अन्य स्टार्स को मेकर्स ने शो में भाग लेने के लिए अप्रोच किया है. वहीं, अनुपमा स्टार गौरव खन्ना यानी अनुज की की अभिनेत्री-पत्नी आकांक्षा चमोला ने हाल ही में खुलासा किया कि क्या वह रियलिटी शो करने में रुचि रखती हैं या नहीं.

बिग बॉस 17 के बारे में भाग लेंगे अनुज?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस 17 की बात करें तो सिंगल्स में शैलेश लोढ़ा, जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल, दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मोनिका भदोरिया, मनीषा रानी, पूजा भट्ट, सुमेध मुदगलकर, मल्लिका सिंह, अरिजीत तनेजा जैसे स्टार्स को शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि इसमें किस-किसने शो के लिए हामी भरी है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीच हाल ही में नेशनल रिपोर्टर को दिए एक इंटरव्यू में अनुपमा स्टार गौरव खन्ना यानी अनुज की की अभिनेत्री-पत्नी आकांक्षा चमोला ने शो को लेकर बड़ी बात कही. आकांक्षा से पूछा गया कि क्या वह भविष्य में बिग बॉस करेंगी. इस पर उन्होंने रिएक्ट करते हुए कहा, “हां यार, मैं करना चाहती हूं. गौरव शायद नहीं करना चाहता मेरे साथ, क्योंकि गौरव डरते हैं. लेकिन हां, मेरा मतलब है कि क्यों नहीं. मैं लगती हूं ना बिग बॉस मटेरियल.”

अनुज की पत्नी आकांक्षा होंगी सलमा खान के शो का हिस्सा

आकांक्षा चमोला से जब ये पूछा गया कि क्या वह नियमित रूप से बिग बॉस देखती हैं. इसपर एक्ट्रेस नेकहा, “उतना फॉलो नहीं करती हूं, लेकिन ठीक है, सोशल मीडिया पर जितना पता चलता है, इसलिए मैं अपडेट हूं. उत्साही फॉलोअर नहीं हूं, लेकिन मैं अपडेट हूं.” बता दें कि आकांक्षा एक टीवी एक्ट्रेस है और वो भूतू और स्वरागिनी जैसे शो में काम कर चुकी हैं. वहीं, उनके पति गौरव खन्ना, अनुपमा सीरियल में अनुज का किरदार निभा रहे है. अनुपमा-अनुज की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. शो टीआरपी रेस में सबसे आगे है और दूसरे शोज को अपने आगे टिकने नहीं देता.

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे

वहीं, टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में भाग ले रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता, सलमान खान के शो की पक्की प्रतिभागी हैं. वह अपने पति विक्की जैन के साथ शो में एंट्री लेंगी. हालांकि एक्ट्रेस की तरफ से इसपर कुछ कहा नहीं गया है. अंकिता को कई बार यह शो ऑफर किया गया. अब आखिरकार वह इसका हिस्सा बनने जा रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले एक्ट्रेस विक्की के साथ स्मार्ट जोड़ी नाम से एक रियलिटी शो कर चुके हैं. वे शो के विजेता भी बने थे.

Also Read: Anupama: क्या अनुपमा का बेटा समर शो को कह रहा अलविदा? सागर पारेख ने तोड़ी चुप्पी! कही ये बात

फहमान खान होंगे बिग बॉस 17 का हिस्सा?

इमली फेम एक्टर फहमान खान ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में बिग बॉस 17 को लेकर कहा, हां, मुझे अप्रोच किया गया है. देखो यार उन्होंने अप्रोच किया है. पिछली बार वे मेरे आने पर अड़े हुए थे. मैं व्यक्तिगत रूप से बिग बॉस के लिए उपयुक्त नहीं हूं. मैं नहीं रह सकता एक घर में बंधा हुआ इतने समय तक. एक दिन जब मैं वहां था, मैं पहले से ही क्लॉस्ट्रोफोबिक था. मैं जानता हूं कि ये एक चैंलेज है, लोग कहते है कि यार वो एक जिंदगी है, तुम्हें देखना चाहिए. नहीं, मैं अभी बिग बॉस में नहीं हूं. मैं अपने जीवन में किसी भी चीज के लिए ना नहीं कहूंगा, कभी नहीं कहूंगा, लेकिन इस प्वाइंट पर नहीं. गौरतलब है कि बिग बॉस 17 का प्रोमो सामने आ चुका है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के लिए हर्षद चोपड़ा नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, इन 4 एक्टर्स ने शो को मारी थी लात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें