Anupama: राजन शाही का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट में टॉप पर है. सीरियल की जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है. फैंस एक भी एपिसोड देखना मिस नहीं करते हैं. हाल ही में शो में लीप आया. जिसके बाद कई पुराने कलाकारों ने अनुपमा को अलविदा कहा. जिसमें सबसे बड़ा नाम गौरव खन्ना का है. उन्होंने अचानक अनाउंस किया कि वह अब कभी वापस नहीं आएंगे. फैंस इससे काफी दुखी हो गए. अब एक्टर ने अपनी री-एंट्री पर बात की है.
गौरव खन्ना ने री-एंट्री को लेकर दिया बड़ा हिंट
गौरव खन्ना ने हाल ही में डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस की ओर से टीवी एक्टर्स राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अपनी री-एंट्री को लेकर बड़ा हिंट दिया. एक्टर ने कहा कि वह अनुपमा में अनुज के रूप में वापसी करना चाहते हैं. उम्मीद है कि राजन शाही उनकी बातें सुन रहे हैं और उन्हें वापस जरूर बुलाएंगे. राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में शाहीर शेख, धीरज धूपर, जय सोनी, मोहसिन खान, रोहित पुरोहित जैसे कई लोकप्रिय कलाकार मौजूद थे. सभी ने पर्सनल लाइफ को लेकर भी मजेदार बातें की.
गौरव खन्ना की वापसी पर क्या बोली रूपाली गांगुली
हाल ही में रूपाली गांगुली ने भी गौरव खन्ना के शो में वापसी की संभावना के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि कहानी का फ्यूचर सिर्फ मेकर्स ही जानते हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी राजन शाही से कहानी के बारे में सवाल नहीं किया और वह केवल सेट पर जाती हैं और अपना काम करती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, ”फैंस की तरह वह भी चाहती हैं कि अनुज अनुपमा के लिए शो में वापसी करें.”
Also Read- Look Back 2024: पूरे साल इन 10 टीवी सीरियल्स ने बटोरी TRP, जबरदस्त ट्विस्ट ने फैंस को किया इम्प्रेस