Anupama: अनुज ने अनुपमा छोड़कर सेलिब्रिटी मास्टरशेफ करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शो में होने के बावजूद…

Anupama: अनुपमा में अनुज का किरदार निभाने वाले गौरव खन्ना जल्द ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि उन्होंने राजन शाही शो को छोड़कर क्यों इसमें जाना चुना.

By Ashish Lata | January 25, 2025 12:31 PM
an image

Anupama: सेलिब्रिटी मास्टरशेफ लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं. हर कोई शो के पहले एपिसोड को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. यह रियलिटी शो हमेशा लोकप्रिय रहा है और अब निर्माताओं ने तड़का लगाते हुए टीवी सेलेब्स की एंट्री करवाई है. इस सीजन में अनुपमा के अनुज यानी गौरव खन्ना भी दिखाई देंगे. अब एक्ट्रेस ने बताया कि क्यों उन्होंने रूपाली गांगुली शो छोड़कर मास्टरशेफ क्यों चुना.

अनुपमा छोड़कर गौरव खन्ना ने क्यों चुना मास्टरशेफ

गौरव खन्ना ने बताया कि जब से वह टीवी इंडस्ट्री में आए हैं, तभी से उन्होंने तय कर लिया था कि वह जो पहले कर चुके हैं, उसे दोबारा नहीं दोहराएंगे. उन्होंने हमेशा अलग-अलग भूमिकाएं चुनी हैं. महिला प्रधान शो में होने के बावजूद दिलों पर राज करने वाले अनुज जैसा प्रतिष्ठित किरदार करने के बाद, वह असमंजस में थे कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए.

कुछ अलग कैरेक्टर करना चाहते हैं गौरव खन्ना

एक्टर ने बताया कि जब उन्हें मास्टरशेफ ऑफर हुई तो उन्हें लगा कि यह अलग तरह का रियालिटी शो है और किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि गौरव ऐसा शो करेंगे. अभिनेता ने आगे कहा कि जब भी वह कुछ नया करते हैं, तो सोचते हैं कि दर्शकों को स्क्रीन पर एक अलग कैरेक्टर कैसे दिखाएंगे. शुरू में लगा कि उन्हें होस्टिंग के लिए बुलाया गया है, लेकिन जब पता चला कि कंटेस्टेंट की तरह पार्ट लेना है, तो शॉक्ड रह गया और सोचा कि क्यों नहीं.

मास्टरशेफ्स को एंजॉय कर रहे हैं गौरव खन्ना

गौरव ने बताया कि वह हमेशा इसी तरह सोचते हैं और अंत में वह इस शो से कुछ नया सीखकर ही निकलेंगे. उन्होंने आगे कहा कि उनकी अभिनय यात्रा अभी शुरू हुई है और दर्शक उन्हें अलग-अलग शेड्स में देखेंगे. फिलहाल वह मास्टरशेफ का आनंद ले रहे हैं. रियालिटी शो 27 जनवरी से शुरू होगा. फराह खान शो की होस्ट हैं. शेफ रणवीर बराड़ और शेफ विकास खन्ना जज के तौर पर दिखाई देंगे. वहीं गौरव खन्ना, तेजस्वी प्रकाश, फैसल शेख उर्फ ​​मिस्टर फैसू, निक्की तंबोली, राजीव अदतिया, उषा नाडकर्णी, अर्चना गौतम, अभिजीत सावंत, दीपिका कक्कड़, चंदन प्रभाकर और कबिता सिंह जैसे स्टार्स अपनी कुकिंग का टैलेंट दिखाएंगे.

यह भी पढ़ें- Anupama के अनुज ने मलाइका अरोड़ा संग इस गाने पर किया धांसू डांस, VIDEO देख झूम उठेंगे आप

यह भी पढ़ें- Celebrity MasterChef: अनुपमा के अनुज ने बनाया बेस्वाद खाना, फराह खान ने टेस्ट करते ही फेंक दिया, फैंस बोले- ये क्या…

Exit mobile version