19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुज कपाड़िया लीप के बाद करेंगे धमाकेदार कमबैक, शो की शूटिंग पर कही ये बात

Anupama: सीरियल अनुपमा में 15 साल का लीप आ गया है, जिसके बाद नए स्टार्स की एंट्री हुई है. रूपाली गांगुली नए अंदाज में दिखाई दे रही है. हालांकि फ्रेम से गौरव खन्ना गायब है. अब उन्होंने बताया कि क्या वो शो छोड़ चुके हैं.

Anupama: रूपाली गांगुली का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. यही वजह है कि ये टीआरपी चार्ट में भी टॉप पर बना रहता है. हाल ही में सीरियल ने 15 साल का लीप लिया. जिसके बाद अलीशा परवीन और शिवम खजुरिया जैसे स्टार्स की एंट्री हुई है. कहानी अब बड़ी आध्या के इर्द-गिर्द घूम रही है. वहीं अनु शाह परिवार के साथ रह रही है और अनु की रसोई चला रही है. हालांकि सारे प्रोमो से अनुज की भूमिका निभाने वाले गौरव खन्ना गायब दिखे. जिसके बाद फैंस को ये चिंता सताने लगी कि क्या उन्होंने शो को छोड़ दिया है क्या. आइये जानते हैं सच्चाई.

लीप के बाद क्या अनुज कपाड़िया ने छोड़ दिया है शो?

लीप के बाद अब तक अनुपमा के दो एपिसोड टीवी पर टेलीकास्ट हो चुके हैं और दर्शकों को अब तक हुए बदलाव और नए कलाकार पसंद आ रहे हैं. हालांकि, हर कोई सोच रहा है कि गौरव खन्ना उर्फ ​​अनुज कपाड़िया कहां हैं. लीप से ठीक पहले, अंकुश को अनुज को एक चट्टान से धक्का देते हुए दिखाया गया था और अनुपमा सहित हर कोई सोचता है कि वह मर गया है. तब से, मान के फैंस सोच रहे हैं कि क्या गौरव खन्ना ने टॉप रेटेड स्टार प्लस शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इस रहस्य पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन अभिनेता ने आखिरकार सच्चाई का खुलासा कर दिया.

अनुपमा छोड़ने पर क्या बोले गौरव खन्ना

गौरव खन्ना हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयपुर में थे. इवेंट का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रहा है, जिसमें प्रतिभाशाली अभिनेता मंच पर अपना अनुभव शेयर करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह ज्यादा देर तक नहीं रुक सकते, क्योंकि उन्हें वापस जाकर शूटिंग करनी है.

क्या अभी भी अनुपमा की शूटिंग कर रहे हैं गौरव खन्ना

वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, “बहुत अच्छा लगा आप सब के साथ यहां पर… वक्त थोड़ा कम था, ज्यादा वक्त के लिए नहीं आ पाया, लेकिन जयपुर मैं हमेशा आया हूं, 2 साल पहले भी आया था. अब वापस जाना है, क्योंकि आप लोगों के लिए सीरियल बनाना है. मैं यहां रहूंगा तो वहां शूट थोड़ा रूक जाएगा…प्यार देने के लिए धन्यवाद.”

Also Read- Anupama: कौन है नयी आध्या, जो बनेगी बूढ़ी अनु की सपोर्ट सिस्टम, क्या अनुज को खोज पाएगी दोनों मिलकर

Also Read Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें