13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुज-श्रुति की होगी शादी… या फिर मान का होगा पैचअप, राजन शाही ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

Anupama: अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी मजेदार होने वाला है, क्या अनुज और अनु हमेशा के लिए एक हो जाएंगे या फिर अपने पास्ट को भूलकर अनुज की शादी श्रुति से हो जाएगी. अब राजन शाही ने अपकमिंग ट्विस्ट पर से पर्दा उठाया है.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टेलीविजन शो अनुपमा इस समय अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों के दिलों को लुभा रहा है. जेनरेशन लीप के बाद, राजन शाही के शो की कहानी के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही हैं. जहां एक तरफ फैंस का मानना ​​है कि अनुज और श्रुति की शादी हो जाएगी, वहीं लोगों का काफी हद तक ये भी कहना है कि अनुज और अनु फिर से एक हो जाएंगे. बता दें कि सीरियल में कुछ महीनों पहले ही एक लीप आया था, जिसके बाद अनु और अनुज का तलाक हो गया था और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे. हाल ही में अफवाहें ये भी आई कि टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स अनुज की मौत दिखाने का प्लान कर रहे हैं. इन सबके बीच राजन शाही ने शो के आने वाले ट्रैक के बारे में खुलासा किया है.


राजन शाही ने अपकमिंग ट्रैक को लेकर दिया बड़ा अपडेट
एबीपी न्यूज से बात करते हुए राजन शाही ने अपनी हालिया जापान जर्नी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, अनुपमा इतना बड़ा शो बन गया है कि जापान के दर्शक इसे देखते हैं. वहां मुझे कई फैंस मिले, जिन्होंने मुझसे अपकमिंग ट्रैक को लेकर कई बातें की. निर्माता ने याद किया कि बहुत सारे लोग जो 50 वर्ष से अधिक उम्र के थे, उनके पास आए और शो की तारीफ की. लोगों ने राजन शाही को बताया कि कैसे अनु की कहानी उनके जीवन से मिलती-जुलती है, कैसे उन्हें भी दूसरे देश में आकर यही परेशानी हो रही है.


जापान के फैंस ने पूछा क्या अनुज-अनुपमा होंगे एक
उन्होंने आगे ये भी बताया कि जब वह एक रेस्टोरेंट में थे, तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और पूछा, ‘क्या अनु और अनुज फिर से मिलेंगे या श्रुति और अनुज की शादी होगी?’ राजन ने कहा कि इतने सारे सवाल थे कि मैंने मजाक में सभी से कहा कि अनुज की शादी श्रुति से होगी और साथ ही वह अनु के साथ फिर से मिलेगा. राजन ने कहा, वह दर्शकों की एक्साइटमेंट को समझते हैं. वह इस बात की गारंटी जरूर दे सकते हैं कि शो में अनु और अनुज का सफर काफी दिलचस्प होने वाला है.
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में होंगे भयंकर ट्विस्ट
राजन शाही कहते हैं कि अनुपमा की आने वाली कहानी रिश्तों, कठिन ऑप्शन को चुनने के बारे में होगी. क्योंकि अनु रिश्तों से आगे बढ़ गई है, अनुज अभी भी अपनी एक्स वाइफ से प्यार करता है. निर्माता का कहना है कि ऐसा नहीं है कि अनुपमा अनुज से प्यार नहीं करती, लेकिन अपने पास्ट के कारण उसे लगता है कि प्यार और रिश्ते उसे हमेशा दर्द देंगे और इसलिए वह खुद को किसी भी रिश्ते से नहीं जोड़ना चाहती. राजन शाही ने ये भी कंफर्म किया कि आने वाले वीक में तसवीरें साफ हो जाएंगी कि क्या श्रुति अनुज की जीवनसाथी बनेगी या फिर मान एक होंगे.

Also Read- Anupama Spoiler: क्या आध्या ले लेगी अपनी जान, डॉक्टर ने अनुज को किया अलर्ट, श्रुति कभी नहीं बन पाएगी मां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें