Anupama: अनुज की शो में जल्द होगी एंट्री, अनुपमा को लेटर लिख कहा- मैं वापस आ रहा हूं, मेरा इंतजार…

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा ने हाल ही में लीप लिया है. जिसके बाद अनु पूरी तरह बदल गई है. हालांकि बीते कई एपिसोड्स से अनुज गायब था. जिसके बाद नेटिजन्स को चिंता होने लगी कि क्या गौरव खन्ना ने शो छोड़ दिया है. अब जल्द ही उनकी एंट्री होने वाली है.

By Ashish Lata | October 29, 2024 1:35 PM
an image

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा अपनी इमोशनल स्टोरी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, यही वजह है कि टीआरपी लिस्ट में ये अक्सर टॉप पर बनी रहती है. हाल ही में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो ने लीप लिया है. जिसके बाद कई नई एंट्रीज हुई है. अनु अब शाह परिवार के साथ अहमदाबाद में रहती है.

अपनी मां अनुपमा से नफरत करती है राही

उसकी बेटी आध्या एक बार फिर दूर हो गई है. हालांकि प्रेम की मदद से आध्या, जिसका नाम अब राही है, वह मिल गई है, लेकिन अपनी मां से नफरत करती है. राही जब घर से भागी थी, तो वह अनाथालय में रहने चली गई थी. यहां के लोगों से उसे काफी प्यार है, यही वजह है कि जब अनाथालय पर संकट आती है, तो राही अपनी मां से मदद मांगने के लिए जाती है. इधर अनु वादा पूरा करती है और अपनी बेटी को वापस लेकर अहमदाबाद के लिए निकल जाती है.

अनुज ने भेजा अनुपमा के लिए गिफ्ट

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनु को अनुज से एक स्पेशल पार्सल मिलता है. वह खुशी से झूम उठती है और पैकेज खोलने के लिए अपने पसंदीदा जगह पर जाती है. प्रेम चुपचाप उसका पीछा करता है. वह देखना चाहता है कि इसमें आखिरकार क्या है. जैसे ही अनु पार्सल खोलती है, वह उन सालों को याद करती है, जब अनुज ने इसे भेजा था और यह उनकी बेटी के हाथों पहुंचा. दूर से देख रहा प्रेम चाहता है कि अनु हमेशा ऐसे ही मुस्कुराती रहे.

जल्द ही अनुपमा में होगी अनुज की एंट्री

बॉक्स खोलने पर, अनुपमा को एक सुंदर पेंडेंट के साथ-साथ अनुज की ओर से लिखा गया एक लेटर मिलता है. जैसे ही वह इसे पढ़ती है. वह इमोशनल हो जाती है. इसमें लिखा होता है, आई लव यू. अनुज बताता है कि उनका रिश्ता कितना अनमोल है. जब तक उनकी बेटी रहेगी. उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता है. आगे लिखा था, “मैं वापस आ रहा हूं. कृपया मेरा इंतजार करें.” ये पढ़कर अनु खुशी से नाचने लगती है और कहती है, आई लव यूं टू अनुज.

Also Read- Anupama: क्या रूपाली गांगुली की वजह से किंजल ने छोड़ा शो? निधि शाह बोली- मेरे सीन्स काटे गए…

Also Read- Anupama: शाह हाउस लौटते ही राही करने लगी सबको परेशान, अनु को सताने के लिए आध्या ने बनाया मास्टर प्लान

Exit mobile version