10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama के इस एक्टर के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, निभाएगी लीड रोल, अनुज के साथ था कनेक्शन

सीरियल अनुपमा में अब तक कई ट्विस्ट एंड टर्न आ चुके हैं. मेकर्स इसकी कहानी ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए इसमें लीप लेकर आए. लीप के चक्कर में कई एक्टर्स का पत्ता कट गया. अब इसमें से एक एक्टर के हाथ नया शो लगा है.

Anupama: राजन शाही का सुपरहिट सीरियल अनुपमा की कहानी इन दिनों काफी भावुक हो गई है. छह महीने के लीप के बाद फाइनली अनु का परिवार पूरा हुआ है. अनु अपने अनुज और आध्या से मिली है और तीनों साथ में काफी खुश है. वहीं, शाह हाउस में उथल-पुथल का माहौल है. वनराज शाह गायब है और उसकी जगह घर में तोशू मुखिया बनने का प्लान करता है. वो अपने पिता की फोटो पर माला भी लगाने जाता है, लेकिन बा रोक लेती है. इस बीच अनुपमा फेम अस्मि देव के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है.

अस्मि देव के हाथ लगा कौन सा नया प्रोजेक्ट

अनुपमा फेम अस्मि देव अब नये शो जागृति: एक नई सुबह में नजर आएगी, जो जी टीवी पर आएगा. सीरियल 16 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसका प्रोमो भी जी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

अस्मि देव ने शो जागृति में अपने किरदार को लेकर क्या कहा

अस्मि देव ने शो में अपने किरदार को लेकर ईटाइम्स से बातचीत में कहा, ये मेरा पहला लीड वाला शो है और मैं काफी उत्साहित हूं. फियरलेस औऱ पावरफुल लड़की का रोल प्ले करना मेरे लिए बड़ा मौका है. हमने शो का प्रोमो हाल में शूट किया था और मुझे सबके साथ काफी मजा आया. मुझे उम्मीद है शो से और अपने किरदार से बहुत कुछ सीखूंगी.

अनुपमा में अस्मि देव किसका किरदार निभाती थी

अनुपमा में अस्मि छोटी आध्या का रोल निभाती थी. हालांकि शो में जब लीप आया तो आध्या की जगह औरा भटनागर ने ले ली. हालांकि फैंस उन्हें छोटी आध्या के रोल में भूले नहीं है.

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा है

सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि आध्या मंदिर में आरती करती है और अनुज उसे बड़े प्यार से देखता है. आध्या गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आने के लिए, अनुज से कहती है. वहीं, तोशू घर का मुखिया बन जाता है. वो सूट-बूट पहनकर अजीब बर्ताव करता है. अनुज उसे सबक सिखाने के लिए जानबूझकर सॉस डाल देता है.

Also Read- Anupama Twist: वनराज की फोटो पर माला चढ़ाएगा तोशू, बा जड़ेगी थप्पड़, होगा हाई वोल्टेज ड्रामा

Also Read- Anupama Twist: क्या वनराज की हो गई मौत, डिस्चार्ज होते ही अनु करेगी सबसे पहले ये काम

Also Read- Anupama: तोशू ने वनराज के अचानक शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जब एक घर में कई सारे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें