19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: किंजल, पाखी, तोशू के बाद अब इस किरदार ने शो को कहा अलविदा, अनुज- अनु से है खास रिश्ता

शो अनुपमा में लीप आएगा, ये तो कंफर्म हो गया है. मेकर्स ने नया प्रोमो भी फैंस के साथ शेयर कर दिया है. ऐसे में अब पुराने किरदार शो को अलविदा कह रहे हैं.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा में इस महीने ही लीप आ जाएगा. लीप के बाद नये किरदार शो में दिखेंगे और पुराने किरदारों की छुट्टी हो जाएगी. लीप से पहले अब धीरे-धीरे शो से सारे पुराने किरदार बाहर हो रहे हैं. सीरियल में अनुपमा की बेटी का रोल निभाने वाली आध्या यानी औरा भटनागर ने भी इसे अलविदा कह दिया है. शो छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखा है. चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने पोस्ट में क्या लिखा है.

औरा भटनागर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

औरा भटनागर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा सा पोस्ट भी लिखा है. एक्ट्रेस लिखती है, सब कहते हैं गुड बॉय कहना मुश्किल होता है और मैंने ये एक्सपीरियंस किया है. 9 अक्टूबर को मेरा आखिरी शूट था. मैंने अनुपमा के सेट पर अपने पहले दिन की झलकियां देखीं और फिर मुझे सारे पुराने पल याद आने लगे. एक्ट्रेस ने रूपाली गांगुली और अनुज खन्ना को थैंक्यू कहा. साथ ही औरा ने राजन शाही को भी शुक्रिया कहा. एक्ट्रेस ने लिखा, राजन शाही सर को मुझ पर विश्वास करने के लिए थैंक्यू, जिन्होंने मुझ पर यकीन दिखाया कि मैं ये किरदार कर सकती हूं.

अनुपमा का नया प्रोमो

मेकर्स ने सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो फैंस के साथ पोस्ट किया है. नया एपिसोड 14 अक्टूबर से दिखाया जाएगा. प्रोमो में अनु का लुक काफी बदला-बदला सा दिखाया जा रहा है. आध्या का किरदार अब अलीशा परवीन प्ले करेगी, जबकि प्रेम का रोल शिवम खजूरिया निभाते दिखेंगे. हालांकि प्रोमो से अनुज गायब दिेखे है, जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि कही उनका शो से पत्ता कट तो नहीं गया.

Also Read- Anupama: रोनित रॉय ने लीप के बाद शो में एंट्री लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने किसी भी किरदार…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें