Anupama: लीप के बाद अनुपमा संग काम करने पर Aurra Bhatnagar ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे इसकी आदत डालने…

सीरियल अनुपमा में लीप के बाद सुकीर्ति कांडपाल, औरा भटनागर, चांदनी भगवानानी, आध्या बारोट, त्रिशान शाह की एंट्री हुई है. रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा में छोटी अनु का किरदार औरा भटनागर निभा रही है. औरा ने बहुत कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया है.

By Divya Keshri | January 24, 2024 8:18 AM

Anupama: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल अनुपमा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. सीरियल टीआरपी लिस्ट में नंबर एक पर है. हालांकि कुछ समय के लिए शो दूसरे नंबर पर आ गया था, लेकिन अब एक बार फिर से सीरियल नंबर वन बन गया है. पांच साल के लीप आने के बाद इसकी कहानी काफी दिलचस्प हो गई है. लीप के बाद सुकीर्ति कांडपाल, औरा भटनागर, चांदनी भगवानानी, आध्या बारोट, त्रिशान शाह की एंट्री हो गई है. औरा छोटी अनु का रोल निभा रही है. अनुज के साथ वो अमेरिका में है और उसने अपना नाम आध्या कर लिया है. औरा ने रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के साथ काम करने के अपने अनुभव को बताया.

अनुपमा में रूपाली गांगुली संग काम करने पर आध्या ने कही ये बात

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा में छोटी अनु का किरदार औरा भटनागर निभा रही है. औरा ने बहुत कम समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. टेलीटक्कर के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने बताया, असल में शो में वह मेरी मां हैं. मुझे याद है कि यह मेरा पहला या तीसरा दिन था और मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि मैं अभी उनसे मिली हूं और यह इतना अच्छा अनुभव था. एक दिन पहले ही मेरी दोपहर 2 बजे की शिफ्ट थी और मैं काम कर रही थी और हम सेट पर खूब मस्ती कर रहे थे.

गौरव खन्ना को लेकर बोली औरा भटनागर- हम बहुत मस्ती करते हैं

गौरव खन्ना के साथ काम करने को लेकर औरा भटनागर ने कहा, मैं गौरव को पॉप्स कहती हूं क्योंकि मुझे इसकी आदत डालने की जरूरत है क्योंकि मैं धारावाहिक की शूटिंग कर रही हूं. हमें शूटिंग करने में मजा आता है और हम बहुत मस्ती करते हैं और जैसे ही हम सेट पर आते हैं हम बिना रुके बातें करना शुरू कर देते हैं. वहीं, जब उनसे पूछा गया कि उन्हे आध्या का रोल मिलने पर उनका कैसा रिएक्शन था. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, जब मुझे फोन आया, मैं देहरादून में छुट्टियों का आनंद ले रही थी. फिर मेरी मां को एक मैसेज मिला कि मुझे आध्या की भूमिका के लिए कॉल आया है और मां ने मुझसे पूछा कि क्या मैं यह करना चाहती हूं.

Also Read: Anupama: अनुपमा के प्यार में दीवाना हुआ ये शख्स, अनुज के सामने करेगा अपने दिल की बात, आएगा बड़ा ट्विस्ट

छोटी अनु का रोल निभाने पर औरा भटनागर ने कहा- यह मेरे अब तक…

आगे और भटनागर ने बताया, मैंने बस अनुपमा पढ़ी और मां से कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कर रहा हूं तो चलो एक मौका देते हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, मुझे यह पसंद आया क्योंकि यह मेरे अब तक निभाए सभी किरदारों से अलग था. इस किरदार में मिश्रित भावनाएं हैं और वह अतीत से सदमे में है और अपने पापा से वह खुश है. इसलिए इस किरदार को निभाना बहुत अलग था. बता दें कि अनुपमा सीरियल में औरा यानी आध्या अपने पिता अनुज से काफी प्यार करती है. जबकि अपनी मां अनुपमा से बहुत नफरत करती है. वो नहीं चाहती कि किसी भी कीमत पर उसके माता- पिता दोबारा एक हो जाए.

अनुपमा और किंजल एक-दूसरे से मिले

अनुपमा में आपने अभी तक देखा कि किंजल, अनुपमा को अपना फोन नंबर देती है. किंजल उससे गले लगती है और फिर चली जाती है. उनके जाने के बाद अनुपमा रोने लगती है और तभी यशदीप वहां आता है और पूछता है कि क्या वे उसकी बहू और पोती थी. अनुपमा कहती है कि मेरा बेटा मुझसे मिलना नहीं चाहता है. दूसरी तरफ अनुज देविका की बातों के बारे में सोचता है. श्रुति उससे पूछती है कि क्या उन दोनों के बीच सबकुछ सही है. अनुज हा. कहता है, और उसे आराम करने के लिए कहता है. अनुज उससे कहता है कि उसे सिर्फ अपनी बेटी आध्या की चिंता है. अनुज उससे फिर जोशी बेन के बारे में पूछता है. श्रुति उससे पूछती है कि वो इतनी जोशी बेन के बारे में क्यों पूछ रहा है. वो कुछ नहीं कहता.

Also Read: Anupama Upcoming Twist: इस किरदार की फिर से हो रही वापसी, पाखी को धक्के मारकर अनुपमा करेगी घर से बाहर!

Next Article

Exit mobile version