Anupama: शो में होगी पुराने शख्स की वापसी, माही बनेगी विलेन, प्रेम की मां से ऐसे मिलेगी अनुपमा

Anupama: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु और बाबूजी, राही को माही से अपने रिश्ते ठीक करने के लिए कहते हैं. वह उसे माही से बात करके अपने मतभेद ठीक करने के लिए कहती है. राही, माही से बात करने का फैसला करती है.

By Divya Keshri | January 11, 2025 10:10 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही बाबूजी को चिढ़ाती है, जो दूर से बा की तसवीरें ले रहे थे. बाबूजी हंसते है और नोटिस करते है कि राही काफी बेचैन सी दिख रही है. वह इस बारे में राही से पूछता है. राही बाबूजी के आने की खुशी जताती है और कहती है अनुज के जाने से उसकी जिंदगी में एक खालीपन आ गया और आपने उसे भर दिया. राही उससे कहती है कि उसे गिल्ट फील हो रहा है कि उसने माही से उसका प्यार छीन लिया.

माही को मिलेगा राही का सपोर्ट

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि बाबूजी उसे ऐसा नहीं सोचना चाहिए. अनु और बाबूजी उसे इन सब पर दिमाग लगाने के लिए नहीं कहते. वह उससे कहते हैं कि उसे माही से बात करनी चाहिए और अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहिए. वह उसे समझाती है कि उसे डर है कि समय के साथ उनके मतभेद और गहरे हो सकते हैं. दूसरी तरफ माही, राही से कहती है कि अगर उसने अपने और प्रेम के बारे में पहले बताया होता तो वह उसकी लाइफ से हट जाती. हालांकि माही मन में प्रेम के साथ रहने की बात कहती है. राही, माही को गले लगा लेती है और उसे समझने के लिए थैंक्यू कहती है.

प्रेम की मां से मिलेगी अनुपमा

अनुपमा भंडारे करने का सोचती है. अनु भंडारे में सबको खाना परोसती है. वहां मिसेज कोठारी को वहां प्रार्थना करते देखती है. मिसेज कोठारी प्रेम के लिए आशीर्वाद मांगती हैं. मंदिर के पुजारी उसे यकीन दिलाते हैं कि वह अपने बेटे से मिलेगी. मिसेज कोठारी अपने बेटे के खोने का गम का दुख अनु से शेयर करती है. अनु उसे दिलासा देती है कि उसका बेटा वापस आ जाएगा. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मिसेज कोठारी, अनु से कैटरिंग डील से सपर्क करती है. दूसरी तरफ अनु और प्रेम की दादी की मुलाकात होती है.

यह भी पढ़ें- Anupama: गिरती टीआरपी के बीच इन 2 एक्टर्स की शो में होगी एंट्री, प्रेम के अतीत से हटेगा पर्दा

यह भी पढ़ें- Anupama: क्या ये एक्ट्रेस रूपाली गांगुली को करेगी रिप्लेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की सच्चाई

Next Article

Exit mobile version