Anupama: अनुज-अनुपमा की ऑफस्क्रीन लड़ाई पर पाखी ने तोड़ी चुप्पा, कहा- दोनों दुश्मन…

सीरियल अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद शो को चांदनी भगवानानी ने अलविदा कह दिया. चांदनी शो में पाखी का रोल प्ले कर रही थी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच चल रही लड़ाई को लेकर बात की.

By Divya Keshri | October 19, 2024 12:50 PM
an image

Anupama: अनुपमा में 15 साल का लीप आने के बाद एक बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिला. अब आध्या, माही, अंश, ईशानी सारे बच्चे बड़े हो गए है और अनु बूढ़ी. अनु, किंजल, पाखी, बा, बाबूजी और तोशू के साथ शाह निवास में रहती है. हालांकि अनु के साथ आध्या और अनुज नहीं है. दोनों उससे दूर जा चुके हैं और कहां है उसे पता नहीं है. वहीं, नये कास्ट के आने से पुराने कास्ट ने शो को अलविदा कह दिया है. इसमें एक नाम चांदनी भगवानानी का है, जो पाखी का रोल निभा रही थी. चांदनी ने रूपाली-गौरव के बीच कथित दरार को लेकर बात की.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना को लेकर क्या बोल गई चांदनी भगवानानी

कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसमें बताया गया कि रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच अनबन चल रही है. अब टाइम्स नाउ/टेली टॉक इंडिया ने बातचीत में चांदनी भगवानानी ने इसपर बात करते हुए कहा, दोनों काफी प्रोफेशनल है. ऐसा नहीं है कि दोनों की बिल्कुल बात नहीं होती. और ऐसा भी नहीं है कि वह दोनों बहुत ज्यादा दोस्त है.

चांदनी भगवानानी बोलीं- दोनों दुश्मन नहीं है

चांदनी भगवानानी ने आगे बताया, दोनों के अलग-अलग मेकअप रूम है और जब भी वो दोनो सेट पर आते हो तब वो साथ रिहर्सल करते है, अपना सीन करते है और चले जाते है. ऐसा नहीं है कि, दोनों दोस्त है, वो सिर्फ को-स्टार्स है. मतलब, दोनों को-एक्टर्स है. वो आते है, काम करते है, कोई एक्स्ट्रा बातें नहीं होती. मैंने भी देखी है कि जो एक्स्ट्रा मस्ती, बातें वो सब होता है ना, वो सब कुछ नहीं होता. दोनों दोस्त नहीं है, लेकिन दुश्मन भी नहीं है.” बता दें कि लीप के बाद अभी तक गौरव खन्ना की एंट्री शो में नहीं हुई है.

Also Read- Anupama Twist: अनुपमा में होगी इस पॉपुलर एक्ट्रेस की एंट्री, अनुज के बाद अनु की बनेगी सपोर्ट सिस्टम

Also Read– Anupama Twist: स्मृति ईरानी की होगी अनुपमा शो में एंट्री? सालों बाद एक्ट्रेस कर रही टीवी पर वापसी, ये होगा किरदार

Exit mobile version