14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: छोटी अनु की असली मां की होगी एंट्री, अनुज-अनुपमा की खुशियों को लगेगी नजर! जानिए कौन है वो शख्स

'अनुपमा' सीरियल में मेकर्स नया धमाका लेकर आ रहे है. शो में नये किरदार की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आने वाले एपिसोड में अनुज और अनुपमा की जिंदगी में तूफान आने वाला है.

Chhavi Pandey entry In Anupama: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर ‘अनुपमा’ सीरियल दर्शकों को अपने दिलचस्प ट्रैक से बांधे हुए है. शो में हर दिन दर्शकों को नये-नये ट्विस्ट देखने मिल रहा है. अब खबर है कि इसमें एक नये किरदार की एंट्री होने जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि नयी एंट्री वी वजह से अनुपमा-अनुज की जिंदगी में नयी दिक्कतें आएगी.

अनुपमा में होगी नयी एंट्री

‘अनुपमा’ शो टीआरपी की रेस में अपने आगे किसी को टिकने नहीं देता. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छवि पांडे जल्द ही शो में छोटी अनु की असली मां के रूप में एंट्री करेंगी. जी हां, अनु की असली मां बनकर शो में छवि आएगी. मेकर्स कुछ नया और ट्विस्ट को लेकर प्लान कर रहे है. ऐसे में छवि की एंट्री से अनुज-अनुपमा की जिंदगी में नया तूफान आएगा.

https://www.instagram.com/reel/CnYNSGCppPx/
अनुज और अनुपमा की जिंदगी में आएगा तूफान

रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि छवि पांडे अपनी बेटी अनु को अनुज और अनुपमा की जिंदगी से दूर करने की कोशिश करेगी. वहीं, शो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में छोटी अनु किसी माया आंटी के बारे में बात करती दिखती है. छोटी अनु कहती है, उसकी माया आंटी मंक्राति पर उसके लिए सरप्राइज लेकर आएगी. दूसरी तरफ माया कहती है, आपसे जल्द ही मुलाकात होगी अनु, और आपके मम्मी-पापा से भी. हालांकि इसमें माया का चेहरा रिवील नहीं हुआ है.

Also Read: Anupama: कौन है डिंपल, जिसके लिए शो में अनुपमा ले रही गुंडों से कड़ी टक्कर
अनुपमा का ट्रैक

अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो इन दिनों अनुपमा-अनुज के शादीशुदा जिंदगी में कई दिक्कतें आ रही है. धीरज देविका के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बनाता है, जिससे अनुज मना कर देता है. देविका और धीरज अनुज को वापस लाने के लिए अनुपमा की मदद करने का फैसला करते हैं. अनुपमा ने हार न मानने और प्लान के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें