14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: लीप के बाद शो छोड़ने पर छोटी अनु ने तोड़ी चुप्पी! कहा- जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती है…

अनुपमा में छोटी अनु का किरदार अस्मि देव ने निभाया है. अस्मि ने छोटी अनु के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है. अस्मि ने एक इंटरव्यू में बताया कि रूपाली और गौरव खन्ना के साथ उसके कैसे रिश्ते है. अस्मि ने कहा कि उन्हें शो के लिए शूटिंग करना पसंद है.

Anupama: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा का ट्रैक इन दिनों फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है. सीरियल में समर के मौत वाले ट्रैक के बाद इसकी टीआरपी में गिरावट देखी गई. नंबर एक पर रहने वाला सीरियल अब चौथे नंबर पर आ गया है. कहा जा रहा है कि सीरियल में लीप आने वाला है. नये प्रोमो के बाद लीप की बातें सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. अनुपमा का अमेरिका जाने का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन इसके लिए उसे कीमत चुकानी पड़ेगी. अनुपमा वहां अकेली होगी, जैसा प्रोमो देखने से लग रहा है. वहां वो एक छोटी बच्ची को देखकर छोटी अनु को याद करेगी. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे है कि क्या छोटी अनु की मौत हो जाएगी. क्या छोटी अनु का किरदार लीप के बाद खत्म कर दिया जाएगा.

अनुपमा में छोटी अनु का किरदार होगा खत्म!

अनुपमा में छोटी अनु का किरदार अस्मि देव ने निभाया है. अस्मि ने छोटी अनु के किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया है. अस्मि ने एक इंटरव्यू में बताया कि रूपाली और गौरव खन्ना के साथ उसके कैसे रिश्ते है. अस्मि ने कहा कि उन्हें शो के लिए शूटिंग करना पसंद है. साथ ही बताय कि जब वह शूटिंग नहीं कर रही होती हैं तो बोर हो जाती हैं क्योंकि तब उन्हें केवल स्कूल जाना होता है और दोस्तों से मिलना होता है. अस्मि ने बताया कि जब वह सेट पर पहुंचती हैं तो सबसे पहले रूपाली ही उनसे मिलती हैं. साथ ही कहा कि गौरव उन्हें मैथ्स का होमवर्क करने में मदद करते है.

सामने आई ये जानकारी

वहीं, खबरें आई थी कि अस्मि अब अनुपमा का हिस्सा नहीं होगी क्योंकि शो में लीप आने वाला है. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, ट्रैक के बारे में अपडेट साझा करते हुए, एक सूत्र ने पहले विशेष रूप से फिल्मीबीट को बताया, “क्रिएटिव टीम ने इसके लिए एक विशेष ट्विस्ट की योजना बनाई है. अनुपमा का संयुक्त राज्य अमेरिका जाने का सपना आखिरकार पूरा हो जाएगा. हालांकि, हर चीज की एक कीमत होती है. जीवन की दौड़ में आगे बढ़ने के लिए उसे घर पर कुछ कीमती चीज छोड़नी पड़ सकती है.” चूंकि प्रोमो में अनुज शामिल नहीं थे, इसलिए फैंस को आश्चर्य हुआ कि क्या शो में मां से अलगाव होने वाला है.

Also Read: Anupama Upcoming Twist: शाह हाउस में होगी 2 मौत! लीप से पहले काव्या की जाएगी जान, अनुपमा की जिंदगी होगी तबाह

अनुपमा में होगी काव्या की मौत!

अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि काव्या को अनुपमा फोन कर बताती है कि घर ना जाए, क्योंकि वहां गैस लीक हो गया है. काव्या शोर होने की वजह से ये बात सुन नहीं पाती और फिर उसका फोन ऑफ हो जाता है. काव्या घर जाने की ओर निकलती है और सोचती है कि वहां जाकर वो उसे कॉल कर लेगी. काव्या घर के अंदर जाती है और तभी अनुपमा वहां आती है. अनुपमा जोर से कहती है कि वह कुछ भी न छुए, क्योंकि बाबू जी ने गैस खुली रखी है. अनुपमा काव्या को बाहर ले जाती है और इस तरह उसे कुछ नहीं होता.

जानें क्या दिखाया गया था अनुपमा में

अबतक आने अनुपमा में देखा कि बाबूजी चाय बनाने के लिए गैस का नॉब ऑन करते है, तभी पड़ोसी वाले अंकल उन्हें बुलाने आ जाते है. बाबूजी गैस का नॉब बंद करना भूल जाते है और खिड़की बंद कर चले जाते है. कपाड़िया हाउस आकर बाबूजी को याद आता है कि उन्होंने गैस बंद नहीं किया. ये बात वो अनुपमा को बताते है. वहीं, डिंपी को टीटू का फोन मिलता है और वह डांस अकादमी जाती है. अनुपमा काव्या को फोन करती है और उसे घर नहीं जाने के लिए कहती है. अनुपमा कहती है घर मत जाओ क्योंकि गैस लीक हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें