23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: अनुपमा सीरियल के इस किरदार के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, अब रूपाली गांगुली के शो में नहीं आएगा नजर

अनुपमा में परख मदान के किरदार का नाम दीया है, जो एक डांस टीचर है. वो यशदीप की दोस्त है. हालांकि कई दिनों से उनका किरदार शो में दिखाया नहीं जा रहा.

सीरियल अनुपमा में खूब सारे टर्न एंड ट्विस्ट आ रहे हैं, जो शो को दिलचस्प बना रहे हैं. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के साथ जो स्पाइस एंड चटनी रेस्तरां में जो होता है, उससे उसके मान-सम्मान को ठेस पहुंचती है. यशदीप भी उससे नाराज है और उसे केयरलेस समझता है. अनु पूरी तरह से टूट गई है. इस बीच मेकर्स अनु के भाई भावेश की एंट्री सीरियल में करा रहे हैं. अब सुनने में आ रहा है कि परख मदान ने शो को अलविदा कह दिया.


अनुपमा से खत्म हुआ परख मदान का किरदार
अनुपमा में परख मदान के किरदार का नाम दीया है, जो एक डांस टीचर है. वो यशदीप की दोस्त है. हालांकि कई दिनों से उनका किरदार शो में दिखाया नहीं जा रहा. फैंस कयास लगा रहे कि उनका पत्ता कट तो नहीं गया शो से. इस बारे में परख ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा कि, “अनुपमा में मेरा ट्रैक ओपन-एंडेड रखा गया है. जब भी कहानी डांस अकादमी में शिफ्ट होती, तब मेरा किरदार दिखाई देता था. अनुपमा अब यूएस में है और दूसरी स्टोरीलाइन दिखाई जा रही है, तो मेरा ट्रैक होल्ड पर रखा गया है.”

Anupama की जिंदगी में वापस आ रहा ये शख्स, बनेगा अनु का सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम, देखता रह जाएगा अनुज

Anupama: अनुपमा को अस्पताल ले जाएगा अनुज, क्या तोशू नहीं ये शख्स है अनु की बर्बादी के पीछे

Anupama: रूपाली गांगुली संग लड़ाई पर सुधांशु पांडे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कभी-कभी ऐसा होता है…


अब इस सीरियल में नजर आएगी परख मदान
परख मदान ने आगे बताया, मेकर्स ने शुरू से बताया था कि मेरा अनुपमा सीरियल में गेस्ट रोल होगा और मेरी जरूरत कभी-कभी होगी. मैं ऐसे शो को कैसे मना कर सकती थी. तो मुझे कोई शिकायत नहीं है. साथ ही एक्ट्रेस ने कहा, मेकर्स जानते है मैंने दूसरा शो ले लिया है. जब भी मेरी जरूरत शो में होगी, वो मुझे बुलाएंगे. गौरतलब है कि परख अब सीरियल भाग्य लक्ष्मी में नजर आएंगी और वो आंचल का रोल प्ले करेंगी. आंचल, नीलम की छोटी बहन है.

Anupama: अनुपमा के लिए श्रुति से लड़ जाएगा अनुज, क्या बिरयानी में कॉकरोच मिलाने की बात मान लेगा ये शख्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें