15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupama: क्या काव्या ने इस शख्स की वजह से शो को कहा अलविदा, बोलीं- चार साल तक…

सीरियल अनुपमा में काव्या के किरदार में दिखने वाली मदालसा शर्मा अब शो का हिस्सा नहीं है. उन्होंने फैंस को बताया कि राजन शाही के शो को उन्होंने छोड़ दिया है. इस बीच उनके और रूपाली गांगुली के बीच अनबन की खबरें सामने आई, जिसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.

Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा की काव्या यानी मदालसा शर्मा अब शो में नजर नहीं आएगी. मदालसा ने शो को छोड़ दिया है और उनके चाहने वाले इस बात से काफी दुखी है. शो के शुरूआत से एक्ट्रेस बनी थी और अब उन्होंने इससे अलग होने का फैसला कर लिया. मदालसा से पहले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कहा था. सुधांशु के शो छोड़ने के बाद कहा गया था कि रूपाली गांगुली संग अनबन के बाद उन्होंने शो से दूरी बना ली. अब कुछ ऐसा ही मदालसा और रूपाली को लेकर भी कहा जा रहा. इसपर मदालसा ने चुप्पी तोड़ी है.

क्या मदालसा शर्मा और रूपाली गांगुली में है अनबन

क्या मदालसा शर्मा ने रूपाली गांगुली से अनबन को लेकर टाइम्स संग से बातचीत में कहा, जब एक ही वर्क प्लेस पर चार साल तक एक साथ काम करते हैं, तो कभी ना कभी, कहीं ना कहीं, किसी ना किसी के साथ कुछ तो ऊपर नीचे होता ही है. ऐसी कोई बात नहीं है जो मैं बाहर लाना चाहूंगी कि मेरा रूपाली गांगुली या किसी अन्य एक्टर के साथ कुछ बुरा चल रहा था. कुछ दिन अच्छे होते है और कुछ दिन बुरे और ऐसे ही लाइफ चलती है. इसलिए ऐसा कुछ नहीं है जिससे मुझे कोई परेशानी थी.’

अनुपमा में क्या दिखाया जा रहा

वहीं, अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि वनराज के गायब होने से तोशू घर का मुखिया बनने की कोशिश करता है. अचानएक एक बिल्डर आकर शाह परिवार को घर खाली करने के लिए कहता है. ये सुनकर सारे लोग परेशान हो जाते हैं. मजबूरन उन्हें आशा भवन में जाना पड़ता है. तोशू और पाखी वहां जाने से कतराते है, लेकिन उनके पास दूसरा कोई ऑप्शन नहीं होता. वहां जाकर दोनों काफी हंगामा कर देते है. अनु दोनों को चेतावनी देती है, लेकिन वो ठीक नहीं होते. दोनों को अनु आशा भवन से बाहर निकाल देती है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु और अनुज एक साथ डेट पर जाएंगे. दोनों रोमांटिक बाइक राइड को एंजॉय करेंगे. ये एपिसोड काफी शानदार होने वाला है.

Also Read- Anupama: काव्या के शो छोड़ते ही रुपाली गांगुली ने किया क्रिप्टिक पोस्ट, लिखा- आप सामने वाले को…

Also Read- Anupama: तोशू का ये करीबी शख्स बना दुश्मन, इस वजह से अनुज से शादी नहीं करना चाहती अनु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें